895 रुपये में धनबाद से मुंबई का सफर, इस ट्रेन में लगेंगे जनरल और स्लीपर कोच; 17 जून से बुकिंग
धनबाद से लोकमान्य तिलक (Dhanbad Mumbai Train) जाने वाली स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की मांग पर रेलवे ने स्लीपर और जनरल कोच जोड़ने का फैसला किया है। 17 जून से धनबाद से स्लीपर कोच की बुकिंग शुरू हो रही है जबकि वापसी में 19 जून से यह सुविधा मिलेगी। इससे यात्रियों को कम किराए में यात्रा करने का अवसर मिलेगा।
जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से लोकमान्य तिलक (मुंबई) के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी हे गई है। रेलवे ने केवल एसी कोच के साथ चलने वाली स्पेशल ट्रेन में स्लीपर कोच जोड़ने की घोषणा कर दी है। हालांकि अप्रैल, मई व जून के पहले पखवाड़े तक यात्रा के दौरान स्लीपर कोच की सुविधा नहीं मिलेगी।
धनबाद से लोकमान्य तिलक के बीच चलने वाली ट्रेन में 17 जून से स्लीपर कोच जुड़ेगा। इस तिथि से स्लीपर श्रेणी में टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है।
वापसी में लोकमान्य तिलक से धनबाद के लिए 19 जून से स्लीपर व जनरल कोच के साथ चलेगी। कोच संयोजन में बदलाव से यात्रियों को महंगे किराए वाली एसी की यात्रा से बड़ी राहत मिल सकेगी। साथ ही जनरल कोच जुड़ने से बड़ी संख्या में कामगार और कम आय वर्ग वाले यात्री भी मुंबई पहुंच सकेंगे।
क्या होगा बदलाव?
- अभी सेकंड एसी के पांच, थर्ड एसी के पांच तथा 10 थर्ड एसी इकोनामी कोच के साथ चल रही है।
- 17 जून से जनरल छह, स्लीपर छह, थर्ड एसी दो, सेकेंड एसी तथा थर्ड एसी इकोनामी कोच चार जोड़े जाएंगे।
895 रुपये में पहुंच सकेंगे धनबाद से मुंबई
इस ट्रेन से यात्रा के लिए इकोनामी श्रेणी में 2175 रुपये, थर्ड एसी में 2285 रुपये तो सेकेंड एसी में 3205 रुपये चुकाना पड़ रहा है। स्लीपर कोच जुड़ने से धनबाद से मुंबई की यात्रा महज 895 रुपये में पूरी की जा सकेगी।
एलएचबी रैक में स्लीपर की 80 सीटें होती हैं। छह कोच में 480 सीटें होंगी। इसी तरह जनरल के छह कोच में 600 सीटें उपलब्ध होंगी।
मौर्य एक्सप्रेस हटिया तक जाएगी
गोरखपुर से संबलपुर के लिए बुधवार को चलने वाली 15028 मौर्य एक्सप्रेस संबलपुर के बदले हटिया तक जाएगी। इसके बाद 26 को चलने वाली ट्रेन भी हटिया तक ही चलेगी। हटिया से संबलपुर के बीच रद रहेगी।
वापसी में 24 को चलने वाली 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस संबलपुर के बदले हटिया से चलेगी। राउरकेला से बंडाबुंडा के बीच नान इंटरलाकिंग के कारण संबलपुर नहीं जाएगी।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Patna Intercity: धनबाद-पटना इंटरसिटी में एसी कोच बढ़ेंगे, कम होंगे जनरल और स्लीपर डिब्बे
ये भी पढ़ें- Dhanbad Mumbai Train: धनबाद-एलटीटी स्पेशल का समय और रूट बदला, अब पौने छह घंटे पहले पहुंचेगी मुंबई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।