Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad Patna Intercity: धनबाद-पटना इंटरसिटी में एसी कोच बढ़ेंगे, कम होंगे जनरल और स्लीपर डिब्बे

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 02:33 PM (IST)

    धनबाद से पटना इंटरसिटी ट्रेन (Dhanbad Patna Intercity Train) में अब एलएचबी रैक लगाए जाएंगे जिससे एसी कोचों की संख्या बढ़ जाएगी। वहीं जनरल और स्लीपर कोचों की संख्या कम की जाएगी। यह बदलाव 10 जुलाई से प्रभावी होगा। यात्रियों को अब अधिक एसी सीटें मिलेंगी लेकिन जनरल और स्लीपर में सीटें कम हो जाएंगी। यह बदलाव पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस में भी प्रभावी होगा।

    Hero Image
    धनबाद-पटना इंटरसिटी में एसी कोच बढ़ेंगे, कम होंगे जनरल व स्लीपर

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से चलने वाली इंटरसिटी ट्रेनों को पारंपरिक आईसीएफ के बदले एलएचबी रैक से चलाने की तिथि की घोषणा हो गई है। धनबाद-रांची व रांची-दुमका इंटरसिटी जून तथा धनबाद-सासाराम व पटना इंटरसिटी जुलाई से एलएचबी रैक से चलेगी। इनमें धनबाद-रांची, धनबाद-सासाराम व रांची-दुमका इंटरसिटी 17 डब्बों के साथ चलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 डब्बे जनरल व सेकेंड सीटिंग व एक एसी चेयर कार जुड़ेगा। एक पावर व एक एलएसएलआरडी जोड़ा जाएगा। पुराने कोच के बदले एलएचबी रैक से चलने से इन ट्रेनों में जनरल, सेकेंड सीटिंग व एसी चेयर कार में पहले की तुलना में अधिक सीटें होंगी। ध

    नबाद-पटना इंटरसिटी में एसी कोच बढ़ा कर जनरल व स्लीपर के कोच कम किये जाएंगे। अभी इस ट्रेन में जनरल के सात, स्लीपर सात, थर्ड एसी तीन व सेकेंड एसी का एक कोच व दो एसएलआरडी कोच जुड़े हैं।

    एलएचबी रैक से चलने से जनरल के छह, स्लीपर के छह, थर्ड एसी के चार, सेकेंड एसी के दो कोच जोड़े जाएंगे। यह बदलाव पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस में भी प्रभावी होगा।

    इन तिथियों में होगा बदलाव

    • 13303 धनबाद-रांची इंटरसिटी 25 जून
    • 13304 रांची-धनबाद इंटरसिटी 26 जून
    • 13320 रांची-दुमका इंटरसिटी 25 जून
    • 13319 दुमका-रांची इंटरसिटी 26 जून
    • 13305 धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक जुलाई
    • 13306 सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक जुलाई
    • 13331 धनबाद-पटना इंटरसिटी 10 जुलाई
    • 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी 11 जुलाई
    • 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस 11 जुलाई
    • 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस 10 जुलाई

    धनबाद-चंडीगढ़ एसी स्पेशल के सभी फेरे रद, गरीब रथ चलेगी

    धनबाद से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली साप्ताहिक गरीब रथ स्पेशल जून तक चलेगी। धनबाद-चंडीगढ़ एसी स्पेशल के सभी फेरे रद कर दिये। रेलवे ने 12 अप्रैल से 28 जून तक धनबाद से चंडीगढ़ तथा 14 अप्रैल से 30 जून तक चंडीगढ़-धनबाद एसी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की थी।

    दोनों ओर से दो-दो फेरे लगाने के बाद इस ट्रेन के अन्य सभी फेरे रद कर दिये गये। धनबाद से 26 तथा चंडीगढ़ से 28 अप्रैल से एसी स्पेशल नहीं चलेगी। सप्ताह में दो दिन चलने वाली गरीब रथ स्पेशल की सेवा जारी रहेगी।

    ये भी पढ़ें- Dhanbad Mumbai Train: धनबाद-एलटीटी स्पेशल का समय और रूट बदला, अब पौने छह घंटे पहले पहुंचेगी मुंबई

    ये भी पढ़ें- Patliputra Express: अब नए लुक में दिखेगी आपकी पसंदीदा ट्रेन, 1 स्लीपर कम कर 8 AC कोच बढ़ेंगे