Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patliputra Express: अब नए लुक में दिखेगी आपकी पसंदीदा ट्रेन, 1 स्लीपर कम कर 8 AC कोच बढ़ेंगे

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 02:14 PM (IST)

    हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 20 मई से एलएचबी रैक से चलेगी। स्लीपर कोच कम करके आठ एसी कोच बढ़ाए जाएंगे जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी। अब इस ट्रेन में 21 कोच होंगे। एलएचबी रैक लगने से हर फेरे में 507 अधिक यात्री यात्रा कर सकेंगे। एलएचबी में प्रत्येक में 80 सीटें होने से कुल 560 सीटें। एक स्लीपर कोच कम होने से 16 सीटें कम हो जाएंगी।

    Hero Image
    अब नए लुक में दिखेगी आपकी पसंदीदा ट्रेन, 1 स्लीपर कम कर 8 AC कोच बढ़ेंगे

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद होकर हटिया से पटना के बीच चलने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (Patliputra Express) को पुराने आईसीएफ के बदले चमचमाते एलएचबी रैक से चलाने की मंजूरी मिल गई है। 20 मई से हटिया तथा 21 से पटना से एलएचबी रैक से चलेगी। रैक में बदलाव होने के साथ ही अभी केवल 15 कोच के साथ चल रही ट्रेन में 21 कोच जुड़ेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ स्लीपर और केवल एक थर्ड एसी कोच के चलने वाली ट्रेन में स्लीपर श्रेणी का एक कोच कम कर दिया जाएगा। इसके बदले थर्ड एसी के पांच, सेकेंड एसी के दो और थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी का एक कोच जोड़ा जाएगा। जनरल के चार कोच में कोई बदलाव नहीं होगा।

    हर फेरे में 507 अधिक यात्री कर सकेंगे सफर

    • अभी स्लीपर के आठ कोच में प्रत्येक में 72 सीटोें के अनुसार कुल 576 सीटें। एलएचबी में प्रत्येक में 80 सीटें होने से कुल 560 सीटें। एक स्लीपर कोच कम होने से 16 सीटें कम हो जाएंगी।
    • थर्ड एसी के एक कोच में अभी केवल 64 सीटें। पांच एलएचबी कोच जुड़ने से कुल 360 सीटें होंगी। थर्ड एसी की 296 सीटें अधिक होंगी।
    • सेकेंड एसी के दो कोच जुड़ने से इस श्रेणी में कुल 104 सीटें होंगी।
    • थर्ड एसी इकोनॉमी कोच जुड़ने से 83 सीटें होंगी।
    • जनरल श्रेणी के चार कोच में अभी 360 सीटें हैं। एलएचबी कोच में प्रत्येक में 100 यानी कुल 400 सीटें होंगी।
    • अभी जनरल, स्लीपर व एसी मिलाकर कुल 1000 सीटें, एलएचबी रैक में होंगी कुल 1507 सीटें।

    जम्मूतवी में तीन मई तक नो रूम, स्लीपर व थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच

    कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस में 18 अप्रैल से तीन मई तक स्लीपर में नो रूम है। कंफर्म टिकट मिलना दूर वेटिंग टिकट की बुकिंग भी मुश्किल हो गई है। थर्ड एसी में भी लंबी प्रतीक्षा सूची है। इसके मद्देनजर रेलवे ने अलग-अलग दिनों में स्लीपर व थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच जोड़ने की घोषणा की है। इसके साथ ही दूसरी कई ट्रेनों में भी स्लीपर व एसी के अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।

    इन ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच-

    • 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस में 19 व 20 अप्रैल को एक थर्ड एसी व एक स्लीपर का अतिरिक्त कोच
    • 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में 17 को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच
    • 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस में 17, 19 व 21 अप्रैल को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच
    • 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस में 17, 18 व 19 अप्रैल को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच
    • 12877 रांची-नई दिल्ली एक्सप्रेस 18, 21 व 22 अप्रैल को एक इकोनॉमी श्रेणी का अतिरिक्त कोच
    • 22837 हटिया-एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस 21 को एक इकोनॉमी श्रेणी का अतिरिक्त कोच
    • 12495 बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस 17 व 24 को एक थर्ड एसी व एक स्लीपर का अतिरिक्त कोच
    • 12496 कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस में 18 व 25 अप्रैल को एसी व एक स्लीपर का अतिरिक्त कोच

    गंगा-सतलज एक्सप्रेस में बिहार की बुकिंग बंद होने से जम्मूतवी एक्सप्रेस पर बढ़ा दबाव

    धनबाद से फिरोजपुर कैंट जाने वाली गंगा-सतलज एक्सप्रेस में अक्टूबर से बिहार के लिए सभी श्रेणियों की आरक्षित टिकटों की बुकिंग बंद कर दी गई है। गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आन सोन, सासाराम, कुदरा व भभुआ रोड स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव पहले की तरह ही है। पर आरक्षित टिकटों की बुकिंग नहीं हो रही है।

    बिहार जाने के लिए धनबाद से पंडित दीन दयाल उपाध्याय तक का आरक्षण कराने की बाध्यता है। इस वजह से कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस में बिहार जानेवाले यात्रियों क दबाव बढ़ गया है।

    ये भी पढ़ें- Dhanbad News: धनबाद से चंडीगढ़ के लिए चलेगी गरीब रथ ट्रेन, दिल्ली के लिए बुक कराएं कंफर्म टिकट

    ये भी पढ़ें- Chhapra Mumbai Train: छपरा से मुंबई जाना हुआ आसान, हफ्ते में 2 दिन चलेगी ट्रेन; जानिए टाइमिंग-रूट