Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: धनबाद से चंडीगढ़ के लिए चलेगी गरीब रथ ट्रेन, दिल्ली के लिए बुक कराएं कंफर्म टिकट

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 09:33 PM (IST)

    धनबाद से चंडीगढ़ के लिए गरीब रथ स्पेशल ट्रेन शुरू हो रही है। हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस में वेटिंग से बचने के लिए यह बेहतर विकल्प है। जून तक यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी और हर फेरे में 500 से ज्यादा सीटें उपलब्ध हैं। दिल्ली के लिए भी कंफर्म टिकट बुक करा सकते हैं। धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल को भी यात्री मिल रहे हैं बुकिंग में तेजी आई है।

    Hero Image
    धनबाद से चंडीगढ़ के लिए चलेगी गरीब रथ ट्रेन, दिल्ली के लिए बुक कराएं कंफर्म टिकट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से चंडीगढ़ के लिए मंगलवार से गरीब रथ स्पेशल ट्रेन (Dhanbad Chandigarh Garib Rath Train) चलेगी। धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग लिस्ट से बचने के लिए यात्री चंडीगढ़ के लिए चलने वाली गरीब रथ स्पेशल का चयन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून तक सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन के हर फेरे में 500 से अधिक सीटें उपलब्ध हैं। दिल्ली के लिए भी इस ट्रेन में कंफर्म सीटें बुक करा सकते हैं।

    धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल को भी मिलने लगे यात्री, बुकिंग ने पकड़ी रफ्तार

    धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग से चलने वाली धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन को यात्री मिलने लगे हैं। इस ट्रेन की बुकिंग ने रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को चलने वाली ट्रेन के थर्ड एसी व थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी की सभी सीटें फुल हो गई हैं।

    अब केवल सेकेंड एसी की ही सीटें खाली हैं। जून तक चलने वाली ट्रेन के थर्ड एसी व थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी में आगे की तिथियों में भी टिकटों की बुकिंग का रिस्पॉन्स बेहतर है।

    10:30 घंटे लेट चली चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल

    धनबाद से 4 घंटे 29 मिनट विलंब से रवाना होने के कारण धनबाद-चंडीगढ़ एसी स्पेशल ट्रेन नौ घंटे 16 मिनट लेट से सोमवार अलसुबह 4:30 के बदले दोपहर 1:46 पर चंडीगढ़ पहुंची। विलंब से पहुंचने के कारण सोमवार सुबह 6:00 बजे चंडीगढ़ से चलने वाली एसी स्पेशल 10 घंटे 30 मिनट देर से शाम 4:30 पर रवाना हुई।

    इस कारण मंगलवार सुबह 9:00 बजे धनबाद आनेवाली ट्रेन के देर शाम तक पहुंचने की संभावना है। चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल धनबाद-लोकमान्य तिलक (एलटीटी) स्पेशल के रैक से चलती है। चंडीगढ़ से आनेवाली ट्रेन के विलंब से आने से मंगलवार की रात चलने वाली धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल के भी लेट से चलने से संभावना है।

    धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन के थमे पहिए, 24 तक रद:

    धनबाद से भुवनेश्वर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के पहिए सोमवार से थम गये। 24 अप्रैल तक रेलवे ने इस ट्रेन को रद कर दिया है। वापसी में भुवनेश्वर से धनबाद के बीच 23 अप्रैल तक नहीं चलेगी।

    पूर्व तटीय रेल के खुर्दा रोड मंडल में होनेवाले नॉन इंटरलॉकिंग को लेकर इस ट्रेन को 11 दिनों के लिए रद कर दिया गया है।

    धनबाद-झाड़ग्राम मेमू नहीं चली, 17, 20 व 27 को भी रद

    साेमवार की सुबह चलने वाली झाड़ग्राम-धनबाद मेमू रद कर दी गई। इस वजह से दोपहर में चलने वाली धनबाद-झाड़ग्राम मेमू भी नहीं चली। 17 अप्रैल को भी दोनों ओर से रद रहेगी।

    रेलवे की ओर से बताया कि दक्षिण पूर्व रेल में रोलिंग ब्लाक के कारण अस्थायी रूप से रद की गई है। दूसरी ओर, चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्याें के कारण 20 व 27 अप्रैल को भी ट्रेन रद रहेगी।

    ये भी पढ़ें- Dhanbad News: धनबाद-चंडीगढ़ की दोनों ट्रेनों में बुकिंग शुरू, गरीब रथ में चुकाना होगा कम किराया

    ये भी पढ़ें- धनबाद होकर नहीं चलेगी हावड़ा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन, अचानक बदला रूट; स्वर्णरेखा पर भी आया अपडेट