Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhapra Mumbai Train: छपरा से मुंबई जाना हुआ आसान, हफ्ते में 2 दिन चलेगी ट्रेन; जानिए टाइमिंग-रूट

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 16 Apr 2025 07:19 PM (IST)

    पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस और छपरा के बीच एक साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 13 अप्रैल से 27 मई तक चलेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को और छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित कोच भी होंगे।

    Hero Image
    लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा के बीच चलेगी विशेष साप्ताहिक ट्रेन

    जागरण टीम, छपरा/हाजीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस और छपरा के बीच 01029/01030 नंबर की एक साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

    यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13 अप्रैल से 25 मई तक प्रत्येक रविवार को और छपरा से 15 अप्रैल से 27 मई तक हर मंगलवार को सात फेरों के लिए चलाई जाएगी।

    ट्रेन का समय और मार्ग

    01029 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हर रविवार को रात 22:55 बजे रवाना होगी। यह थाणे, कल्याण, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल और इटारसी होते हुए शाम 17:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबलपुर से कटनी, सतना, मानिकपुर होते हुए तीसरे दिन प्रयागराज छिवकी से दोपहर 01:00 बजे चलकर 06:10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी से यह जौनपुर, औंड़िहार, गाजीपुर सिटी और बलिया होते हुए सुबह 11:25 बजे छपरा से दोपहर 13:15 बजे प्रस्थान करेगी।

    वापसी की यात्रा

    01030 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को छपरा से शाम 19:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह बलिया, गाजीपुर सिटी, औंड़िहार, जौनपुर होते हुए अगले दिन वाराणसी से 01:30 बजे चलेगी।

    प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर और सतना होते हुए सुबह 0842 बजे पहुंचेगी, जहां से कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, जलगांव होते हुए तीसरे दिन नासिक रोड से 03:45 बजे निकलेगी। ईगतपुरी, कल्याण और थाणे से 0705 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुबह 08:00 बजे पहुंचेगी।

    कोच संरचना

    इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 और जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच होंगे, जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

    संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल सहित 03 जोड़ी ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार

    संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल सहित 03 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने निम्न जानकारी दी।

    • गाड़ी संख्या 02393 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल अब 30 जून तक गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन परिचालित की जाएगी।
    • गाड़ी संख्या 02394 नई दिल्ली-राजेन्द्रनगर क्लोन स्पेशल अब 01 जुलाई तक शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन परिचालित की जाएगी।
    • गाड़ी संख्या 01153 देवलाली-दानापुर मिक्सड अनारक्षित स्पेशल अब 18 अक्टूबर तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी।
    • गाड़ी संख्या 01154 दानापुर-मनमाड मिक्सड स्पेशल अब 20 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी।
    • गाड़ी संख्या 05504 सहरसा-ललितग्राम स्पेशल अब 31 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को परिचालित की जाएगी।
    • गाड़ी संख्या 05503 ललितग्राम-सहरसा स्पेशल अब 01 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Amrit Bharat Train: बिहार को मिल गई एक और अमृत भारत, इस रूट पर 110 की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन

    ये भी पढ़ें- Dhanbad News: धनबाद से चंडीगढ़ के लिए चलेगी गरीब रथ ट्रेन, दिल्ली के लिए बुक कराएं कंफर्म टिकट

    comedy show banner
    comedy show banner