Amrit Bharat Train: बिहार को मिल गई एक और अमृत भारत, इस रूट पर 110 की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन
आज बुधवार को सहरसा से सरायगढ़ और सरायगढ़ से झंझारपुर तक अमृत भारत ट्रेन का स्पीड ट्रायल किया गया। यह ट्रेन 24 अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है। सहरसा से सुपौल तक यह 110 किमी/घंटा की गति से चली। कोसी रेल महासेतु पर ड्रोन से निगरानी रखी गई। प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को झंझारपुर में इस अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
जागरण टीम, सुपौल/जमुई। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Amrit Bharat Express Train) का बुधवार को सहरसा से सरायगढ़ और सरायगढ़ से झंझारपुर रेलवे स्टेशन के बीच स्पीड ट्रायल किया गया। इस ट्रेन को 24 अप्रैल से चलाए जाने की बात कही जा रही है।
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन सहरसा से चलकर सुपौल रेलवे स्टेशन तक 110 किलोमीटर की रफ्तार से चली। सुपौल से सरायगढ़ के बीच ट्रेन को अधिकतम 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया।
ट्रेन के चालक ने बताया कि कोसी रेल महासेतु पर 15 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन को चलाना है। रेल महासेतु पर ड्रोन कैमरा से ट्रेन की मॉनिटरिंग की गई।
इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन
मिली जानकारी अनुसार, 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री झंझारपुर में सभा को संबोधित करेंगे और उसी दिन इस ट्रेन को सहरसा से सरायगढ़ जंक्शन होते दरभंगा, अयोध्या, वाराणसी के रास्ते आनंद बिहार के लिए चलाया जाएगा। बता दें कि आज अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जगह-जगह जमा थे।
दो जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, यात्रियों को होगी सुविधा
ग्रीष्म ऋतु के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने हावड़ा और रक्सौल, कोलकाता और पटना के बीच दो जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इस आशय कि जानकारी आसनसोल पीआरओ ने विज्ञप्ति जारी कर बुधवार की शाम को दी।
ये गाड़ियां चलेंगी-
- 03044 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल 20 अप्रैल और 29 जून के मध्य प्रत्येक रविवार को कुल 11 ट्रिप चलेगी। रक्सौल से यह गाड़ी शाम 5:30 बजे रक्सौल से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
- ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे। 03135 कोलकाता
- पटना ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन यह ट्रेन 22 अप्रैल और 29 अप्रैल के बीच कुल 02 ट्रिप चलेगी। यह गाड़ी मंगलवार को रात्रि 11:50 बजे कोलकाता से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:45 बजे पटना पहुंचेगी।
- 03136 पटना-कोलकाता ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल और 30 अप्रैल के मध्य 02 ट्रिप चलेगी। यह गाड़ी बुधवार को दोपहर 12:00 बजे पटना से रवाना होगी और उसी दिन रात्रि 11:45 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
- यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।