Araria News: पत्रकार विमल हत्याकांड के मुख्य आरोपी का मर्डर, हमलावर ने घात लगाकर मारी गोली
दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार की हत्या के मुख्य आरोपी भावेश यादव का अररिया में देर रात मर्डर कर दिया गया। हलमावर ने घात लगाकर भावेश यादव को गोली म ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अररिया। दैनिक जागरण के पत्रकार विमल हत्याकांड (Journalist Vimal Kumar Murder Case) के मुख्य आरोपी भावेश यादव की गोलीमार कर हत्या कर दी गई। यह घटना बुधवार की रात्रि 11 बजे की है।
मिली जानकारी के अनुसार, भावेश बेलसरा गांव से भोज खाकर घर लौट रहा था। हमलावर ने पूर्व से घात लगाकर गोली मार दी। भावेश की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है। रानीगंज पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई। घटना की सूचना पर रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार दलबल के साथ पहुंचकर घटना की छानबीन में की।
जमानत पर बाहर था भावेश यादव
बता दें कि भावेश यादव कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से आया था। भावेश यादव बेलसरा पंचायत का निवासी था। भावेश यादव पिछले साल अगस्त महीने में पत्रकार विमल हत्याकांड में अभियुक्त था। पूर्व में भी कई बार जेल भी जा चुका था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।