Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamaha ने लॉन्‍च की 150 सीसी की पहली Hybrid Motorcycle, FZ-S Fi Hybrid में क्‍या है खासियत, कितनी है कीमत

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 02:00 PM (IST)

    Yamaha 2025 FZ-S Fi Hybrid जापानी दो पहिया निर्माता Yamaha की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से 11 March 2025 को 150 सीसी सेगमेंट में पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल को लॉन्‍च कर दिया है। इस बाइक में किस तरह की खासियत दी गई हैं। किस कीमत पर बाइक को लॉन्‍च किया गया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Yamaha ने लॉन्‍च की हाइब्रिड FZ-S मोटरसाइकिल, जानें कितनी है कीमत।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जापानी वाहन निर्माता Yamaha की ओर से कई सेगमेंट में स्‍कूटर और मोटरसाइकिल की बिक्री भारतीय बाजार में की जाती है। कंपनी की ओर से 11 March 2025 को 150 सीसी सेगमेंट में देश की पहली हाइब्रिड बाइक को लॉन्‍च किया है। इसमें किस तरह की खासियत दी गई हैं। किस कीमत पर मोटरसाइकिल को लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुई Yamaha FZ-S FI Hybrid मोटरसाइकिल

    यामाहा की ओर से भारतीय बाजार में देश की पहली 150 सीसी मोटरसाइकिल को हाइब्रिड तकनीक के साथ लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी की ओर से Yamaha FZ-S FI Hybrid मोटरसाइकिल को लॉन्‍च किया गया है।

    क्‍या है खासियत

    कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इसके डिजाइन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन टर्न इंडीकेटर को बेहतर किया गया है। इसके अलावा इसमें एयर इनटेक एरिया में बदलाव किया गया है। साथ ही ज्‍यादा अग्रेसिव और डायनैमिक लुक के साथ बाइक को लॉन्‍च किया गया है। बाइक में हैंडलबार की पोजिशन को भी बदला गया है जिससे लंबी यात्रा के दौरान ज्‍याादा आराम मिले। फ्यूल टैंक को एयरप्‍लेन स्‍टाइल फ्यूल कैप की तरह बनाया गया है।

    कितना दमदार इंजन

    यामाहा की ओर से इसमें भी 149 सीसी की क्षमता का ब्‍लू कोर इंजन दिया गया है। जिसे स्‍मार्ट मोटर जेनरेटर और स्‍टॉप एंड स्‍टार्ट सिस्‍टम के साथ ऑफर किया गया है। इस तकनीक के कारण बाइक को जल्‍दी स्‍टार्ट किया जा सकता है। साथ ही बेहतर माइलेज भी मिलेगी।

    कैसे हैं फीचर्स

    नई मोटरसाइकिल में यामाहा की ओर से 4.2 इंच फुल कलर्ड इंस्‍ट्रमेंट क्‍लस्‍टर दिया गया है। जिसे स्‍मार्टफोन और Y Connect एप के जरिए कनेक्‍ट किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, गूगल मैप, रियल टाइम डायरेक्‍शन, नेविगेशन इंडेक्‍स, इंटरसेक्‍शन डिटेल जैसे फीचर्स (Yamaha Hybrid Motorcycle Features) को दिया गया है। 

    अधिकारियों ने कही यह बात

    यामाहा इंडिया के चेयरमैन ईटारू ओटानी ने कहा कि FZ ब्रांड ने भारत में यामाहा की यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो हमारे ग्राहकों की बदलती अपेक्षाओं और व्यावहारिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हर पीढ़ी के साथ विकसित हो रहा है। इस सेगमेंट में हाइब्रिड तकनीक पेश करके, हम प्रदर्शन को बढ़ा रहे हैं।

    कितनी है कीमत

    यामाहा की ओर से FZ-S FI Hybrid मोटरसाइकिल को 1.44 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। इसमें Racing Blue और Cyan Metallic Grey जैसे रंगों के विकल्‍प दिए गए हैं।

    किनसे है मुकाबला

    यामाहा की ओर से FZ-S FI Hybrid को 150 सीसी सेगमेंट में लॉन्‍च किया गया है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला TVS Apache, Hero Xtreme, Honda Unicorn, Bajaj Pulsar जैसी मोटरसाइकिल के साथ होता है।