Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamaha R3 की कीमत में मिल जाएंगी ये 5 शानदार मोटरसाइकिल, लिस्ट में Kawasaki और BMW भी शामिल

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 10:00 PM (IST)

    Yamaha R3 Same Price Options हम यहां पर आपको यामाहा R3 की कीमत में आने वाली ऐसी 5 बाइक के बारे में बता रहे हैं जिन्हे आप इसकी कीमत में खरीद सकते हैं। हमारी इस लिस्ट में Royal Enfield Bear 650 Kawasaki Ninja 300 Royal Enfield Continental GT 650 BMW G 310 GS और Yamaha MT-03 शामिल है जो Yamaha R3 की तरह ही दमदार है।

    Hero Image
    Yamaha R3 की कीमत में मिलने वाली 5 मोटरसाइकिल की लिस्ट।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में यामाहा इंडिया ने अपनी दो मोटरसाइकिल Yamaha R3 और MT-03 की कीमतों की कटौती की है। इनकी कीमतों में 1,10,000 रुपये की कमी की गई है। जिसके बाद से अब Yamaha R3 की एक्स-शोरूम कीमत 3,59,900 रुपये पहुंच गई है। आइए जानते हैं कि जितनी कीमत में Yamaha R3 आती है उतने रुपये में और कौन-सी बाइक को खरीदा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Royal Enfield Bear 650

    Royal Enfield Bear 650

    कीमत: 3,39,000 रुपये से लेकर 3,59,000 रुपये तक (एक्स-शोरूम)

    रॉयल एनफील्ड बियर 650 एक स्क्रैम्बलर स्टाइल वाली बाइक है। इसमें 648 cc का पैरेलल-ट्विन, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 47.4 PS की पावर और 56.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। Royal Enfield की इस बाइक में गोल TFT डिस्प्ले और ऑल-LED लाइटिंग दी गई है।

    2. Kawasaki Ninja 300

    Kawasaki Ninja 300

    कीमत: 3,43,000 रुपये (एक्स-शोरूम)

    कावासाकी निंजा 300 जापानी निर्माता कंपनी की एक किफायती और बेहतरीन स्पोर्टबाइक है। इसमें 296cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 39 PS की पावर और 26.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एनालॉग टैकोमीटर, डुअल-चैनल ABS, स्लिपर क्लच, ट्विन हेडलाइट सेटअप और संकीर्ण टेल सेक्शन दिया गया है।

    3. Royal Enfield Continental GT 650

    Royal Enfield Continental GT 650

    कीमत: 3,19,000 रुपये से लेकर 3,45,000 रुपये तक (एक्स-शोरूम)

    रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 एक कैफे रेसर स्टाइल बाइक है। इसे विंटेज डिजाइन दिया गया है। इस बाइक में 648 cc पैरेलल-ट्विन, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 47.4 PS की पावर और 52.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। इसमें क्लिप-ऑन हैंडलबार, फ्लैट सिंगल पीस सीट, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक, छोटा डिजिटल इनसेट, डुअल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी हेडलाइट दिया गया है।

    4. BMW G 310 GS

    BMW G 310 GS

    कीमत: 3,30,000 रुपये (एक्स-शोरूम)

    BMW G 310 GS एक एडवेंचर मोटरसाइकिल है। इस बाइक में 313 cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 34 PS की पावर और 28 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसके इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    5. Yamaha MT-03

    Yamaha MT-03

    कीमत: 3,49,900 रुपये (एक्स-शोरूम)

    Yamaha R3 के साथ ही Yamaha MT-03 की कीमतों में भी 1,10,000 रुपये की कटौती की गई है। जिसके बाद से अब इसकी कीमत 3,49,900 रुपये हो गई है। इसमें 321 cc, इनलाइन ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 42 PS की पावर और 29.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें सिंगल-पीस हैंडलबार, अलग हेडलाइट सेक्शन, ऑल-एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- नए डिजाइन और रंगरूप में आएगी New Yamaha R3, 2025 के अंत तक हो सकती है लॉन्च