Yamaha R3 और MT03 को सस्ते में खरीदने का मौका, एक लाख रुपये से ज्यादा होगी बचत
Yamaha ने भारतीय बाजार में अपनी दो बाइक की कीमतों में कटौती की है। यह दोनों मोटरसाइकिल Yamaha R3 और Yamaha MT 03 है। इन दोनों की कीमतों को 1.10 लाख रुपये तक कम किया गया है। Yamaha R3 एंट्री-लेवल सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल है तो Yamaha MT 03 पावरफुल हाइपर नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है। इन दोनों के ही अपडेटेड वर्जन साल 2025 के मध्य तक लॉन्च हो सकते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया यामाहा मोटर ने अपनी दो मोटरसाइकिल की कीमतों को कम कर दिया है। कंपनी अपनी Yamaha R3 और Yamaha MT 03 की कीमतों को 1 फरवरी से कम करने जा रही है। यामाहा की इन दो बाइक की कीमतों में इतनी कटौती की गई है कि उसमें आप एक 100cc वाली कंप्यूटर बाइक खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि Yamaha R3 और Yamaha MT 03 की कीमतों में कितनी कमी की गई है और यह किन फीचर्स के साथ आती है।
Yamaha R3 और Yamaha MT 03 की नई कीमत
यामाहा की इन दोनों मोटरसाइकिल की कीमतों में 1.10 लाख रुपये तक की कटौती की गई है। इसके बाद अब Yamaha R3 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 3,59,900 रुपये हो गई है , जो पहले की कीमत 4,69,900 रुपये थी। वहीं, Yamaha MT 03 की दिल्ली में नई एक्स-शोरूम कीमत 3,49,900 रुपये हो गई है, जो पहले की कीमत 4,59,900 रुपये से कम है। इन दोनों बाइक के नए मॉडल को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया जा चुका है, जिन्हें साल 2025 के मध्य तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
दोनों बाइक के फीचर्स
Yamaha R3
यह एक एंट्री-लेवल सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल है, जो इस सेगमेंट एक बेंचमार्क रही है। इस बाइक को डिजाइन, ट्रैक-ओरिएंटेड हैंडलिंग और शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। इसमें 321cc ट्विन-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 40.8 bhp की पावर और 29.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें टेलिस्कोपिक फॉर्क, प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक, डुअल चैनल ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Yamaha MT 03
यह एक पावरफुल हाइपर नेकेड स्ट्रीटफाइटर मोटरसाइकिल है। MT 03 में अपराइट राइडिंग पोजीशन, मास-फॉरवर्ड बॉडी डिजाइन और ट्विन-आई LED हेडलाइट्स जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें 321cc 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 4-वाल्व इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 42 PS की पावर और 29.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
क्यों कम हुई कीमत
भारतीय बाजार में प्रीमियम मोटरसाइकिल बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए कंपनी अपनी इन दोनों बाइक की कीमतों को कम किया गया है। यामाहा की R3 और MT-03 की कीमत में कटौती के बाद भारत के तेजी से बढ़ते प्रीमियम मोटरसाइकिल बाजार में प्रतिस्पर्धा कर सकेगी। यह दोनों ही बाइक बेहतर परफॉर्मेंस, डिजाइन और रेसिंग फीचर्स के साथ आती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।