तीन रंगों के विकल्प और सेफ्टी फीचर अपडेट के साथ TVS ने लॉन्च की 2025 Ronin बाइक, किस कीमत पर मिलेगी बाइक, पढ़ें खबर
TVS Ronin 2025 launch भारत की प्रमुख दो पहिया निर्माताओं में शामिल TVS की ओर से कई सेगमेंट में बाइक्स और स्कूटर्स की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से 225 सीसी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली बाइक TVS Ronin को अपडेट कर दिया है। बाइक में कितने रंगों के विकल्प दिए गए हैं। किस तरह के सेफ्टी फीचर को अपडेट किया गया है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश में कई सेगमेंट में स्कूटर और बाइक्स की बिक्री करने वाली निर्माता TVS की ओर से 2025 TVS Ronin बाइक को लॉन्च कर दिया गया है। बाइक में किस तरह के बदलाव किए गए हैं। कौन से नए फीचर्स को इसमें जोड़ा गया है। किस कीमत पर इसे ऑफर किया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
TVS Ronin 2025: What's New?
टीवीएस की ओर से रॉनिन बाइक को 200 सीसी से ज्यादा बड़े सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। अब इस बाइक को कुछ अपडेट्स के साथ लॉन्च किया गया है। बाइक के डिजाइन और इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन इसको दो नए रंगों और सेफ्टी फीचर के साथ लाया गया है।
New Safety Features in TVS Ronin 2025
2025 TVS Ronin बाइक में वैसे तो कई बेहतरीन फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स को दिया जाता है। लेकिन अब इसके मिड वेरिएंट को भी ड्यूल चैनल एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर के साथ ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा बाइक में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, कस्टम एग्जॉस्ट, एसिमैट्रिक स्पीडोमीटर, 17 इंच अलॉय व्हील्स, दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स को दिया जाता है।
TVS Ronin 2025 Engine & Performance Details
टीवीएस की ओर से रॉनिन बाइक में 225.9 सीसी की क्षमता का इंजन दिया जाता है। जिससे बाइक को 20.4 पीएस की पावर और 19.93 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक को कम स्पीड में बिना परेशानी चलाने के लिए GTT को भी दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच के अलावा यूएसडी फॉर्क्स को दिया जा रहा है।
TVS Ronin 2025 Price & Availability
टीवीएस की नई रॉनिन बाइक को 1.35 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं इसके मिड वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.59 लाख रुपये रखी गई है। बाइक को दो नए रंगों के विकल्प के तौर पर Glacier Silver और Charcoal Ember को दिया गया है। इसके अलावा इसमें पहले से ही Midnight Blue को लाया जाता है।
किनसे है मुकाबला
टीवीएस की ओर से रॉनिन (2025 TVS Ronin) को मॉडर्न रेट्रो मोटरसाइकिल के तौर पर ऑफर किया जाता है। कीमत और इंजन के मामले में इसे Bajaj Pulsar NS200, KTM Duke 200, Honda NX 200, Hero Xpulse 200 4V जैसी बाइक्स से चुनौती मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।