Family के लिए खरीदना है Electric Scooter, Ola से लेकर TVS तक ये पांच विकल्प हैं सबसे बेहतर
Best electric scooters बाजार में ICE सेगमेंट के साथ ही Electric Scooter भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। जिसे देखते हुए कंपनियों की ओर से भी बेहतरीन फीचर्स और कीमत पर इनको लाया जा रहा है। अगर आप भी अपने और अपने परिवार के लिए ऐसे ही स्कूटर को खरीदने का मन बना रहे हैं तो कौन से पांच विकल्पों पर विचार किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के आस-पास चल रहे हैं। ऐसे में कई बार लोगों को स्कूटर से चलने में भी परेशानी होती है। ऐसे ही कुछ कारणों से अब Electric Scooter भी काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। अगर आप भी अपने या अपने परिवार के लिए नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो किन पांच विकल्पों पर विचार किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
TVS iQube
टीवीएस की ओर से आई क्यूब Electric Scooter को बाजार में लंबे समय से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। कंपनी की ओर से ऑफर किए जाने वाले इस स्कूटर में कई वेरिएंट्स का विकल्प भी दिया जा रहा है। लेकिन इसके सबसे सस्ते विकल्प को 84999 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें 2.2 KWh की क्षमता की बैटरी मिलती है और इसे फुल चार्ज में 75 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।
Bajaj Chetak 2903
बजाज की ओर से चेतक 2903 को भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर लाया जाता है। कंपनी की ओर से इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 96 हजार रुपये से शुरू हो जाती है। इसमें फुल चार्ज के बाद 123 किलोमीटर तक की रेंज को दिया जा रहा है। इसकी टॉप स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।
Ola S1 Air
ओला की ओर से भी एस1 एयर स्कूटर को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लाया जाता है। इसे 1.07 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। एक बार फुल चार्ज के बाद इसे 151 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक है।
Ather Rizta
एथर की ओर से रिज्टा को भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर लाया जाता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 99999 रुपये से शुरू होती है। इसको फुल चार्ज के बाद 159 किलोमीटर की आईडीसी रेंज मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।
OPG Defy 22
OPG मोबिलिटी की ओर से जनवरी 2025 में ही Ferrato Defy 22 नाम से नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में लॉन्च किया गया था। इस स्कूटर को भी 99999 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसे फुल चार्ज के बाद 80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।