Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS X electric Scooter की डिलीवरी हुई शुरू, चार और शहरों में भी जल्‍द मिलेगा स्‍कूटर, जानें Features, Range और Price

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 06:00 PM (IST)

    TVS X Electric Scooter Delivery भारत की प्रमुख दो पहिया निर्माता TVS Motors ने Premium Electric Scooter के तौर पर ऑफर किए जाने वाले TVS X की ओर से जनवरी 2025 से Delivery को शुरू कर दिया गया है। किस शहर से स्‍कूटर की डिलीवरी को शुरू किया गया है और किन शहरों में इसकी डिलीवरी कब से शुरू हो सकती है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    TVS X स्‍कूटर की डिलीवरी को कहां से शुरू किया गया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता टीवीएस की ओर से प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के तौर पर पेश किए गए TVS X की डिलीवरी को शुरू कर दिया गया है। सबसे पहले किस शहर से इसकी Delivery को शुरू किया गया है। इसके बाद और किन शहरों में कब से इसकी डिलीवरी को शुरू किया जा सकता है। इसमें किस तरह के Feature, Range, Battery को दिया जाता है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS X की Delivery हुई शुरु

    भारतीय बाजार में कम बजट वाले Electric Scooters के साथ ही Premium Electric Scooter सेगमेंट में भी कई विकल्‍प उपलब्‍ध करवाए जाते हैं। टीवीएस की ओर से भी प्रीमियम सेगमेंट में TVS X को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से इस स्‍कूटर की डिलीवरी को जनवरी 2025 से शुरू (TVS X Electric Scooter Delivery) कर दिया गया है।

    कहां शुरू हुई डिलीवरी

    मिली जानकारी के मुताबिक इस स्‍कूटर की डिलीवरी को सबसे पहले कर्नाटक के बेंगलुरू शहर से शुरू किया गया है। January 2025 में ही इस स्‍कूटर की डिलीवरी शुरू की गई है। इसके बाद देश के चार अन्‍य शहरों में भी इसकी डिलीवरी को शुरू किया जाएगा। जिनमें उत्‍तर भारत के दो शहर शामिल हो सकते हैं, जिनमें दिल्‍ली के साथ ही चंडीगढ़ को शामिल किया जा सकता है। उम्‍मीद है कि अगले तीन महीनों में अन्‍य शहरों में भी इसकी डिलीवरी को शुरू किया जा सकता है।

    TVS X Electric Scooter features

    टीवीएस की ओर से स्‍कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से इसमें 10.2 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, एलईडी लाइट्स, रियर मोनोशॉक सस्‍पेंशन, स्‍मार्ट हिल होल्‍ड तकनीक, नेविगेशन सिस्‍टम, मोबाइल कनेक्टिविटी, हिल होल्‍ड तकनीक जैसे फीचर्स को दिया जाता है।

    TVS X Battery Range and Motor

    टीवीएस की ओर से एक्‍स इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में दी गई बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद 140 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। इसमें लगी पीएमएसएम मोटर से इसे 11 किलोवाट की पावर मिलती है। इसकी टॉप स्‍पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटे तक है और इसे सिर्फ 2.6 सेकेंड में ही 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्‍पीड से चलाया जा सकता है। रेंज बढ़ाने के लिए इसमें रीजनरेशन मोड को भी दिया जाता है। राइडिंग के लिए इसमें Xtealth, Xtride, Xonic जैसे मोड्स को दिया गया है। इसकी बैटरी को 0-80 फीसदी चार्ज करने में 950 वाट चार्जर को 4.30 घंटे का समय लगता है।

    TVS X Electric Scooter price

    टीवीएस की ओर से एक्‍स स्‍कूटर की बेंगलुरू में एक्‍स शोरूम कीमत 2.47 लाख रुपये है। दिल्‍ली में इसे 2.50 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    comedy show banner