Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Classic 650 हुई लॉन्‍च, अप्रैल से शुरू होगी डिलीवरी, कीमत 3.37 लाख रुपये से शुरू

    भारतीय निर्माता Royal Enfield की ओर से 650 सीसी सेगमेंट में नई बाइक Classic 650 को लॉन्‍च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इस बाइक में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितने वेरिएंट में बाइक को लॉन्‍च किया गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। डिलीवरी कब से शुरू होंगी। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 27 Mar 2025 01:00 PM (IST)
    Hero Image
    Royal Enfield Classic 650 को भारत में लॉन्‍च किया गया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में दो पहिया वाहनों की बिक्री करने वाली निर्माता Royal Enfield की ओर से 650 सीसी सेगमेंट में नई बाइक को लॉन्‍च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से Classic 650 को किस कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। किस तरह के फीचर्स को इसमें दिया गया है। कितना दमदार इंजन बाइक में मिलेगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुई Royal Enfield Classic 650

    रॉयल एनफील्‍ड की ओर से क्‍लासिक 650 बाइक को भारतीय बाजार में औपचारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस सेगमेंट में कई और बाइक्‍स की बिक्री भी की जाती है।

    कितना दमदार इंजन

    रॉयल एनफील्‍ड की क्‍लासिक 650 में 648 सीसी की क्षमता का ट्विन सिलेंडर एयर/ऑयल कूल्‍ड इंजन दिया गया है। जिससे बाइक को 47 हॉर्स पावर और 52.3 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 14.7 लीटर की क्षमता का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इस इंजन के साथ बाइक में छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया गया है। 

    कैसे हैं फीचर्स

    निर्माता की ओर से नई बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ट्रिपन नेविगेशन, यूएसबी चार्जर, स्लिप और असिस्‍ट क्‍लच, 18 और 19 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, गियर पोजिशन इंडीकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

    कितनी है कीमत

    रॉयल एनफील्‍ड की ओर से तीन वेरिएंट और चार रंगों के विकल्‍प में लॉन्‍च किया गया है। इस बाइक के बेस वेरिएंट के तौर पर हॉटरॉड को Vallam Red रंग में ऑफर किया गया है। जिसकी एक्‍स शोरूम कीमत 3.37 लाख रुपये है। इसी कीमत पर इसके Burntinghorpe Blue रंग को भी खरीदा जा सकता है। इसके बाद क्‍लासिल वेरिएंट को Teal रंग के साथ 3.41 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके टॉप वेरिएंट Chrome को Black Chrome रंग के विकल्‍प में लॉन्‍च किया गया है, जिसकी एक्‍स शोरूम कीमत 3.50 लाख रुपये है।

    कब से शुरू होगी डिलीवरी

    जानकारी के मुताबिक रॉयल एनफील्‍ड क्‍लासिक 650 के लॉन्‍च के साथ ही बुकिंग को भी शुरू कर दिया गया है। लेकिन इसकी डिलीवरी को अप्रैल 2025 से शुरू किया जाएगा। बाइक को ऑनलाइन और ऑफलाइन डीलरशिप के जरिए बुक करवाया जा सकता है।

    किनसे है मुकाबला

    रॉयल एनफील्‍ड की क्‍लासिक 650 को बाजार में 650 सीसी सेगमेंट में लॉन्‍च किया गया है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला BSA Gold Star 650, Kawasaki Vulcan S के साथ ही अपनी ही Shotgun 650 और Super Meteor 650 बाइक्‍स के साथ होगा।