Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawa 350 Legacy Edition VS Royal Enfield Classic 350: इंजन, फीचर्स और परफॉर्मेंस में कौन बेस्ट

    Jawa 350 Legacy Edition VS Royal Enfield Classic 350 Comparison जावा 350 लेगेसी एडिशन और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 दोनों ही शानदार मोटरसाइकिल है। यह दोनों ही दमदार इंजन फीचर्स और परफॉर्मेंस के साथ आती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको इन दोनों बाइक की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि दोनों में कौन इंजन फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में बेस्ट है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Wed, 26 Feb 2025 06:00 PM (IST)
    Hero Image
    Jawa 350 Legacy Edition VS Royal Enfield Classic 350

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी जावा ने Jawa 350 Legacy Edition को पेश किया है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Royal Enfield Classic 350 से देखने के लिए मिलेगा। यह दोनों ही बाइक रेट्रो क्लासिक मोटरसाइकिल है। यह होनों बाइक ही कई बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आती है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि यह दोनों (Jawa 350 Legacy Edition VS Royal Enfield Classic 350 Comparison) बाइक इंजन, फीचर्स, सस्पेंशन और ब्रेक्स के मामले ज्यादा दमदार कौन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. कीमत (Price)

    • Jawa 350 Legacy Edition: 1,98,950 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)
    • Royal Enfield Classic 350: 1,99,500 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)

    2. डिजाइन (Design)

    • Jawa 350 Legacy Edition: इसका डिजाइन पुरानी जावा मोटरसाइकिल से प्रेरित है। इसका फ्यूल टैंक और पैनल को काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है। इसमें एक्स्ट्रा फीचर्स के रूप में ऊंचा फ्रंट विज़र और पिलियन बैकरेस्ट दिया गया है।
    • Royal Enfield Classic 350: इसका डिजाइन काफी अट्रैक्टिव और रेट्रो है। इसमें दिया गया टियर-ड्रॉप शेप का मेटल टैंक और मेटल पैनल इसे स्पेशल लुक देते हैं। इसका डिजाइन 2008 में लॉन्च हुई क्लालिक से काफी मिलता-जुलता है।

    तुलना: डिजाइन के मामले में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ज्यादा पॉपुलर है। वहीं, जावा 350 लेगेसी एडिशन में मॉडर्न ट्विस्ट्स जैसे पिलियन बैकरेस्ट और फ्रंट विजर दिया गया है, जो इसे थोड़ा अलग और अट्रैक्टिव बनाते हैं।

    3. इंजन (Engine)

    • Jawa 350 Legacy Edition: इसमें 334cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 22.5PS की पावर और 28.1Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
    • Royal Enfield Classic 350: इसमें 349cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 20.4PS की पावर और 27Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    तुलना: जावा 350 लेगेसी एडिशन का इंजन पावर और टॉर्क के मामले में क्लासिक 350 से आगे निकल जाती है। वहीं, इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है, जिसकी वजह से यह बेहतर परफॉर्मेंस देती है।

    4. सस्पेंशन और ब्रेक्स (Suspension and Brakes)

    • Jawa 350 Legacy Edition: इसमें 35mm टेलीस्कोपिक फोर्क और ड्यूल रियर शॉक्स दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए 280mm फ्रंट और 240mm रियर डिस्क ब्रेक सेटअप और ड्यूल चैनल ABS दिया गया है।
    • Royal Enfield Classic 350: इसमें 41mm टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन रियर शॉक्स दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए बाइक में 300mm फ्रंट और 270mm रियर डिस्क ब्रेक सेटअप मिलता है।

    तुलना: क्लासिक 350 में ब्रेक्स थोड़े बड़े मिलते हैं, जो ब्रेकिंग पर थोड़ी बढ़त बना देते हैं। वहीं, जावा 350 में ड्यूल चैनल ABS दिया गया है, जो ब्रेकिंस सिस्टम को प्रभावी बना देते हैं।

    5. फीचर्स (Features)

    • Jawa 350 Legacy Edition: इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर दिया गया है, जिसमें डिजिटल इंसैट, ओडोमीटर, ट्रिप जानकारी और फ्यूल इंडिकेटर जैसी जानकारी देता है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स से भी लैस किया गया है।
    • Royal Enfield Classic 350: इसमें भी एनालॉग स्पीडोमीटर का इस्तेमाल किया गया है, जो ओडोमीटर, ट्रिप जानकारी, इको इंडिकेटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर और फ्यूल इंडिकेटर जैसी जानकारी देता है। इसके अलावा, ट्रिपर नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का भी फीचर मिलता है।

    तुलना: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में इको इंडिकेटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर और ट्रिपर नेविगेशन जैसे फीचर्स ज्यादा मिलते हैं, जो जावा 350 के मुकाबले एक बड़ा फायदा देती है।

    यह भी पढ़ें- KTM 250 Adventure Vs Suzuki V-Strom SX: परफॉर्मेंस के मामले में कौन-सी एडवेंचर टूरिंग बाइक बेस्ट