KTM 250 Adventure Vs Suzuki V-Strom SX: परफॉर्मेंस के मामले में कौन-सी एडवेंचर टूरिंग बाइक बेस्ट
2025 KTM 250 Adventure Vs Suzuki V-Strom SX भारतीय बाजार में हाल ही में 2025 KTM 250 Adventure लॉन्च हुई। इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। यह एक एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल है। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला Suzuki V-Strom SX से देखने के लिए मिलेगा। आइए जानते हैं कि 2025 KTM 250 Adventure Vs Suzuki V-Strom SX दोनों में से कौन सी बाइक बेस्ट है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में KTM ने भारतीय बाजार में अपनी 250 Adventure के 2025 मॉडल को लॉन्च किया है। इने नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है और एडवेंचर के लिए पहले से बेहतर बनाया गया है। 250cc सेगमेंट में इसका मुकाबला Suzuki V-Strom SX से देखने के लिए मिलता है। दोनों ही एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल है और दोनों ही अपने-अपने तरीके में काफी खास है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि 2025 KTM 250 Adventure और Suzuki V-Strom SX में कौन सी एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल कीमत, फीचर्स और इंजन के मामले में आपके लिए बेस्ट हो सकती है।
कीमत (Price)
- KTM 250 Adventure: 2.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
- Suzuki V-Strom SX: 2.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
डिज़ाइन (Design)
KTM 250 Adventure
इसका डिजाइन 390 Adventure से इंस्पायर है। इसमें लंबा वाइज़र, उच्च माउंटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पतला सीट, और बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, जो इसे एक दमदार Dakar रैली मोटरसाइकिल जैसा लुक देता है। इसे व्हाइट और ऑरेंज कलर ऑप्शन में लेकर आया गया है।
Suzuki V-Strom SX
इसका डिजाइन V-Strom मॉडल्स से इंसपायर है। इसमें लंबी ऊंचाई, लंबा वाइज़र, फ्रंट बीक और एक टेल रैक जैसी एडवेंचर टूरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसे ग्लास स्पार्कल ब्लैक, चैंपियन येलो और मेटैलिक सोनोमा रेड कलर ऑप्शन में पेश किया जाता है।
परफॉर्मेंस (Performance)
KTM 250 Adventure
इसमें 249cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 31PS पावर की पावर और 25Nm का टॉर्क जरनेट करता है। इसका इंजन 250 Duke से लिया गया है और यह स्मूथ पावर डिलीवरी के लिए जाना जाता है।
Suzuki V-Strom SX
इसमें 249cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 26.5PS की पावर और 22.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को अपनी रिफाईनमेंट और बेहतरीन पावर डिलीवरी के लिए जाना जाता है।
अंडरपिनिंग्स (Underpinnings)
KTM 250 Adventure
इसे एडवेंचर टूरिंग के लिए कई बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें WP Apex सस्पेंशन दिया गया है,जो 200mm ट्रैवल देता है। इसमें ब्रेकिंग के लिए 320mm फ्रंट और 240mm रियर डिस्क ब्रेक सेटअप दिया गया है। इसकी सीट 825mm ऊंची है, जो अधिकांश राइडर्स के लिए आरामदायक रहने वाली है। इसमें 232mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 14-लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है।
Suzuki V-Strom SX
इसमें Gixxer 250 जैसा सस्पेंशन सेटअप दिया गया है, जिसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर मोनोशॉक को शामिल किया गया है। इसमें 120mm सस्पेंशन ट्रैवल दिया गया है। इसमें ब्रेकिंग के लिए 300mm फ्रंट और 220mm रियर डिस्क ब्रेक दी गई है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 205mm है और 12-लीटर फ्यूल टैंक है।
फीचर्स (Features)
KTM 250 Adventure
इसमें 5-इंच का कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, SMS/कॉल अलर्ट्स, और स्विचेबल IMU-आधारित कॉर्नरिंग ABS जैसे फीचर्स की जानकारी देता है। इसमें स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विकशिफ्टर, और क्रूज़ कंट्रोल समेत कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
Suzuki V-Strom SX
इसमें LED हेडलाइट्स और हैलोजन टेल लाइट्स दिए गए हैं। इसके साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें स्पीड, RPM, टेम्परेचर, गियर पोजिशन और ट्रिप जैसी जानकारी मिलती है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है, लेकिन इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और SMS/कॉल अलर्ट्स का फीचर नहीं दिया गया है। यह बाइक ड्यूल-चैनल ABS के साथ आती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।