Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamaha MT-03 vs KTM 390 Duke: इंजन, फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में कौन-सी नेकेड मोटरसाइकिल बेस्ट

    Yamaha MT-03 vs KTM 390 Duke हम यहां पर आपको दो नेकेड स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल Yamaha MT-03 और KTM 390 Duke के बारे में बता रहे हैं। इन दोनों में से कौन-सी बाइक नेकेड स्ट्रीट फाइटर के रूप में बेस्ट है। इसके साथ ही यह भी बता रहे हैं कि Yamaha MT-03 vs KTM 390 Duke में से कौन-सी मोटरसाइकिल इंजन फीचर्स और परफॉर्मेंस में बेहतर है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Wed, 05 Feb 2025 03:00 PM (IST)
    Hero Image
    Yamaha MT 03 vs KTM 390 Duke

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में Yamaha MT-03 की कीमत में एक लाख रुपये से ज्यादा की कमी आई है, जिसकी वजह से यह पहले से काफी सस्ती हो गई है। इस बाइक की कीमतों में कटौती के साथ ही 300-400cc सेगमेंट में KTM 390 Duke से प्रतिस्पर्धा करती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको इन दोनों बाइक (Yamaha MT-03 vs KTM 390 Duke) को कीमत, फीचर्स और परफॉर्मेंस के बेस पर कौन बेहतर है, इसके बारे में बता रहे हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. डिजाइन

    1. Yamaha MT-03 का डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है। इसमें रोड प्रेजेंस काफी अच्छी है। इसका लुक काफी सरल और स्टाइलिश है, जो बाइक को बड़ा और मसल जैसा लुक देते हैं।
    2. KTM 390 Duke का डिजाइन भी MT-03 की तरह ही आक्रामक और शार्प है। इसका एक्सटेंशन और ओवरऑल लुक्स से काफी अट्रैक्टिव और बड़ा दिखाते हैं। यह अपने सेगमेंट में एक बड़ी बाइक की फील देती है।

    2. परफॉर्मेंस

    1. Yamaha MT-03 में 321cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 42 PS की पावर और 29.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन ज्यादा रेव हैप्पी है। वहीं, इसका इंजन हाई RPM पर ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। इसकी वजह से यह बाइक ट्रैक और टविस्टिंग सड़कों पर बहुत मजेदार हो जाती है।
    2. KTM 390 Duke में 398.63cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 46 PS की पावर और 39 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।। इसके इंजन की कैपेसिटी और परफॉर्मेंस काफी बेहतर है। इसमें  MT-03 से ज्यादा पावर और टॉर्क मिलता है।

    3. अंडरपिनिंग और सस्पेंशन

    1. Yamaha MT-03 में 37mm इनवर्टेड फोर्क और एक मोनोशॉक दिया गया है। इसमें किसी तरह का कोई एडजस्टेबल फीचर नहीं दिया गया है। Yamaha MT-03 में 298 mm फ्रंट और 220mm रियर डिस्क ब्रेक्स दिया गया है। इससे ब्रेकिंग परफॉर्मेंस और हीट डिसीपेशन बेहतर होती है।
    2. KTM 390 Duke में 43mm WP APEX फोर्क और WP APEX मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जो पूरी तरह से एडजस्टेबल है। इसमें आप सस्पेंशन सेटिंग्स को अपने हिसाब से बदल सकते हैं और इसका आपको राइडिंग के दौरान काफी फायदा मिलेगा। KTM 390 Duke में 320mm फ्रंट और 240mm रियर डिस्क ब्रेक्स दिया गया है।

    4. फीचर्स

    1. Yamaha MT-03 में सिंपल LCD कंसोल दिया गया है। इसमें कोई इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स नहीं दिए गए हैं। इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी नहीं है। इसमे एडवांस एलसीडी मीटर कंसोल, ड्यूल आई पोज़िशन लाइट्स के साथ एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी फ्लैशर्स - फ्रंट व रियर, ड्यूल चैनल एबीएस, पास स्विच, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
    2. KTM 390 Duke में 5-इंच TFT कंसोल दिया गया है, जो म्यूज़िक कंट्रोल, इनकमिंग कॉल अलर्ट और टर्न बाय टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें  बाइक तीन राइडिंग मोड (स्ट्रीट, ट्रेक और रेन) और ऑल-एलईडी लाइटिंग भी दी गई है। साथ ही लॉन्च कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस और सुपरमोटो एबीएस जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड भी दिए गए हैं।

    5. कीमत

    1. भारतीय बाजार में Yamaha MT-03 की कीमत में 1,10,000 रुपये की भारी कटौती गई है। अब यह 3.50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध है।
    2. KTM 390 Duke की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 3.13 लाख रुपये है। यह MT-03 से 36,764 रुपये सस्ती है। 

    यह भी पढ़ें- Yamaha Lander 250 VS Kawasaki KLX 230: इंजन और फीचर्स के मामले में कौन-सी बाइक ऑफ-रोडिंग के लिए बेस्ट