Yamaha Lander 250 VS Kawasaki KLX 230: इंजन और फीचर्स के मामले में कौन-सी बाइक ऑफ-रोडिंग के लिए बेस्ट
हम यहां पर आपको दो ऑफ-रोडिंग बाइक (Off-road motorcycle) Yamaha Lander 250 और Kawasaki KLX 230 के बारे में बता रहे हैं। इन दोनों में से कौन सी मोटरसाइकिल ऑफ-रोड के लिए बेस्ट रहने वाली है। इसके साथ ही यह भी बता रहे हैं कि Yamaha Lander 250 VS Kawasaki KLX 230 में दोनों में से कौन इंजन और फीचर्स के मामले में बेहतर रहने वाली है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ऑफ-रोडिंग और एडवेंचर राइडिंग का शौकीन रखने वाले डर्ट बाइक या फिर एडवेंचर मोटरसाइकिल खरीदते हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको दो बेहतरीन बाइक्स के बारे में बता रहे हैं, जो ऑफ-रोडिंग और एडवेंचर राइडिंग के लिए ऑप्शन के रूप में देख सकते हैं। यह मोटरसाइकिल Yamaha Lander 250 और Kawasaki KLX 230 है। यह दोनों ही डुअल-स्पोर्ट एडवेंचर बाइक्स हैं, जिनमें दमदार इंजन और बेहतर सस्पेंशन दिया गया है। आइए जानते हैं कि इन दोनों मोटरसाइकिल को किन बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है।
डिजाइन
Yamaha Lander 250
यह एक डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल है, जिसका डिजाइन तकरीबन एक डर्ट बाइक जैसा है। इसमें बीक-स्टाइल फ्रंट फेंडर और सिंगल-पीस हेडलाइट दी गई है। इसमें अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट दिया गया है, जो बेहतर वॉटर-वेडिंग कैपेसिटी देता है।
Kawasaki KLX 230
इसे पूरी तरह से डर्ट बाइक जैसा लुक दिया गया है। इसमें हेडलाइट, रियर-व्यू मिरर और अन्य एलिमेंट्स दिए गए हैं, जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल आप सामान्य सड़कों पर भी कर सकते हैं।
इंजन परफॉर्मेंस
Yamaha Lander 250
इसमें 249cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें लगा हुआ इंजन 20.5PS की पावर और 20.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Kawasaki KLX 230
कावासाकी की इस ऑफ-रोड मोटरसाइकिल में 233cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 19PS की पावर और 19.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। KLX 230 के इंजन को भी 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स
Yamaha Lander 250
इसमें निगेटिव-लिट LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें एक लंबा फ्रंट फेंडर, बड़े फ्यूल टैंक एक्सटेंशन और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट के साथ सिंगल-पीस सीट दी गई है।
Kawasaki KLX 230
इसमें सिंपल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एलसीडी स्क्रीन, कॉल/एसएमएस और ईमेल अलर्ट जैसी जानकारी देता है। इसमें एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट, बल्ब-टाइप इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं।
चेसिस और सस्पेंशन
Yamaha Lander 250
इसमें हार्डवेयर सेटअप में टेलिस्कोपिक फोर्क (220mm व्हील ट्रैवल) और मोनोशॉक (204mm व्हील ट्रैवल) दिया गया है। इसमें ब्रेकिंग के लिए 245mm डिस्क ब्रेक और रियर में 203mm डिस्क ब्रेक दी गई है। Lander 250 में डुअल-चैनल ABS दिया गया है। इसमें 21-इंच का फ्रंट और 18-इंच का रियर स्पोक व्हील्स, डुअल-स्पोर्ट ट्यूब टायर्स दिए गए हैं।
Kawasaki KLX 230
इसमें में टेलिस्कोपिक फोर्क (240mm व्हील ट्रैवल) और मोनोशॉक (250mm व्हील ट्रैवल) को शामिल किया गया है। इसमें ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 265mm डिस्क और रियर में 220mm डिस्क ब्रेक दिया गया गै। इसमें भी डुअल-चैनल ABS दिया गया है। Lander 250 की तरह ही KLX 230 में भी 21-इंच का फ्रंट और 18-इंच का रियर स्पोक व्हील्स, डुअल-स्पोर्ट ट्यूब टायर्स दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।