Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Goan Classic 350 vs Jawa 42 Bobber: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन सी बाइक बेहतर

    Royal Enfield Goan Classic 350 vs Jawa 42 Bobber भारतीय बाजार में हाल ही में Royal Enfield Goan Classic 350 लॉन्च हुई है। भारत में इस बाइक का मुकाबला Jawa 42 Bobber से है। ये दोनों बाइक तकरीबन एक जैसे फीचर्स के साथ आती है। जिसे हम यहां पर आपको Royal Enfield Goan Classic 350 और Jawa 42 Bobber का कंपैरिजन बता रहे हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 26 Nov 2024 06:05 PM (IST)
    Hero Image
    Royal Enfield Goan Classic 350 vs Jawa 42 Bobber comparison

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में भारत में Royal Enfield Goan Classic 350 को लॉन्च किया है। गोअन क्लासिक 350 कंपनी की भारत में 350 सीसी लाइनअप में पांचवीं बाइक है। इसके साथ ही यह इस लाइनअप में सबसे महंगी मोटरसाइकिल भी है। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला Jawa 42 Bobber से होगा, जो भारत में साल 2022 से बिक्री के लिए उपलब्ध है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि Royal Enfield Goan Classic 350 और Jawa 42 Bobber में से कौन-सी बाइक इंजन, फीचर्स और कीमत मामले बेहतर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Goan Classic 350 vs Jawa 42 Bobber: इंजन

    Royal Enfield Goan Classic 350 vs Jawa 42 Bobber

    जावा 42 बॉबर में 334 cc का इंजन दिया गया है, जो 30 bhp की पावर और 32.74 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। गोअन क्लासिक 350 में 349 cc सिंगल-ओवरहेड कैम मोटर दिया गया है, जो  20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जावा से 9 bhp और 5 Nm कम है। हालांकि, दोनों बाइक में लगा इंजन का कैरेक्टर अलग-अलग है। रॉयल एनफील्ड के J-सीरीज इंजन में लंबा स्ट्रोक दिया गया है, जबकि जावा का इंजन दोनों में से ज्यादा रेविंग वाला है। गोअन क्लासिक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, तो वहीं 42 बॉबर में छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।

    Royal Enfield Goan Classic 350 vs Jawa 42 Bobber: ब्रेक

    Royal Enfield Goan Classic 350 vs Jawa 42 Bobber

    रॉयल एनफील्ड और जावा दोनों में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क सेटअप दिया गया है। हालांकि, इन दोनों का रियर सस्पेंशन काफी अलग दिया गया है, क्योंकि गोअन क्लासिक 350 में ट्विन शॉक सेटअप है और जावा 42 बॉबर में रियर मोनोशॉक दिया गया है। दोनों बाइक के दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिया गया है, जिसमें से गोअन क्लासिक 350 में जावा 42 से बड़ी डिस्क ब्रेक दी गई है।

    Royal Enfield Goan Classic 350 vs Jawa 42 Bobber: डाइमेंशन

    Royal Enfield Goan Classic 350 vs Jawa 42 Bobber

    दोनों बाइक की सीटर की ऊंचाई एक समान है, केवल 1 सेंटीमीटर का अंदर है। रॉयल एनफील्ड की सीट जावा से थोड़ी ज्यादा ऊंची है। गोअन क्लासिक में जावा 42 की तुलना में 25 मिमी ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। रॉयल एनफील्ड में जावा के मुकाबले बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। वहीं, गोअन क्लासिक 350, जावा की तुलना में 12 किलोग्राम भारी है।

    Royal Enfield Goan Classic 350 vs Jawa 42 Bobber: कीमत

    Royal Enfield Goan Classic 350 vs Jawa 42 Bobber

    पांच वेरिएंट के साथ आने वाली जावा 42 बॉबर, गोअन क्लासिक 350 की तुलना में काफी कम शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं, इनके टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट की कीमतों में भी 6000 रुपये का अंतर है। 

    यह भी पढ़ें- TVS Apache RTR 160 4V Vs Hero Xtreme 160 R : इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन सी बाइक है बेहतर