Move to Jagran APP

BMW Z4 M40i 89.30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च, महज 4 सेकेंड में पकड़ती है 100 KM की रफ्तार

BMW Z4 M40i को 89.30 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि BMW Z4 M40i जून में ओपन-टॉप टू-सीटर रोडस्टर कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (सीबीयू) के रूप में पूरे देश में उपलब्ध होगी। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraPublished: Thu, 25 May 2023 04:09 PM (IST)Updated: Thu, 25 May 2023 04:09 PM (IST)
BMW Z4 M40i 89.30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च, महज 4 सेकेंड में पकड़ती है 100 KM की रफ्तार
BMW Z4 M40i launched in India check prices

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित कार BMW Z4 M40i को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस कार को 89.30 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि BMW Z4 M40i जून में, ओपन-टॉप टू-सीटर रोडस्टर कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (सीबीयू) के रूप में पूरे देश में उपलब्ध होगी।

loksabha election banner

इस लग्जरी कार के साथ स्टैंडर्ड तौर पर दो साल की वारंटी मिलेगी और यह बिल्कुल नए स्काईस्क्रेपर ग्रे और पोर्टिमाओ ब्लू विकल्पों सहित 7 कलर स्कीम में उपलब्ध होगी। आइए BMW Z4 M40i के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

BMW Z4 M40i का एक्सटीरियर और इंटीरियर

इस ओपन-टॉप स्पोर्ट्स कार को मौजूदा बीएमडब्ल्यू डिजाइन लैंग्वेज के साथ बड़े एयर इंटेक्स वाली नई ग्रिल दी गई है। इसके अलावा, इसमें फ्लैंक्स पर संरेखित (aligned) एलईडी हेडलैम्प्स, एल-आकार के एलईडी टेल लैंप्स और एक लंबा बोनट है जो व्हील आर्च पर फैला हुआ है। इसमें 19 इंच के एम अलॉय व्हील भी मिलते हैं। आपको बता दें कि इसके फैब्रिक सॉफ्ट-टॉप को एक बटन के पुश के साथ संचालित करने में सिर्फ 10 सेकंड लगते हैं।

वहीं, नई BMW Z4 M40i रोडस्टर का इंटीरियर कमोबेश वैसा ही है, लेकिन अब इसमें कनेक्टेड फीचर्स के साथ एक आधुनिक कॉकपिट दिया गया है जो ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 3डी मैप्स के साथ जीपीएस, टच कंट्रोलर, एप्पल कारप्ले के साथ पार्किंग और ड्राइविंग असिस्टेंट फंक्शन जैसे ड्राइवर असिस्टिंग फीचर्स के साथ एक हाई-रिजॉल्यूशन टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है।

BMW Z4 M40i का पावरट्रेन

नई BMW Z4 M40i में 3.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 340 hp और 500 Nm का पीक टॉर्क करेगा। ये इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। ये लक्स्ड-अप ड्रॉपटॉप केवल 4.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

BMW Z4 M40i के फीचर

कंपनी ने अपनी इस रोडस्टर में ऑटो स्टार्ट-स्टॉप और ब्रेक-एनर्जी रिजनरेशन जैसे फीचर ऑफर किए हैं। साथ ही ये कार तीन ड्राइविंग मोड्स- इकोप्रो, कम्फर्ट और स्पोर्ट के साथ उपलब्ध होगी। सेफ्टी की बात करें तो इसमें ड्राइवर और यात्री दोनों के लिए फ्रंट और साइड एयरबैग, ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इम्मोबिलाइजर और क्रैश सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.