BMW Z4 M40i 89.30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च, महज 4 सेकेंड में पकड़ती है 100 KM की रफ्तार

BMW Z4 M40i को 89.30 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि BMW Z4 M40i जून में ओपन-टॉप टू-सीटर रोडस्टर कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (सीबीयू) के रूप में पूरे देश में उपलब्ध होगी। (फाइल फोटो)।