Move to Jagran APP

2024 BMW 5 Series और i5 EV से भी उठा पर्दा, दमदार परफॉरमेंस के साथ मिलेंगे Autonomous Driving जैसे एडवांस फीचर

2024 BMW 5 Series को ग्लोबली अनवील कर दिया गया है। ये अपने पूर्ववर्ती मॉडल से डासमेंशन के मामले में भी काफी बड़ी है। वहीं 2024 BMW i5 दो वेरिएंट्स - M60 xDrive और eDrive 40 में आएगी। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraPublished: Thu, 25 May 2023 11:11 AM (IST)Updated: Thu, 25 May 2023 11:11 AM (IST)
2024 BMW 5 Series और i5 EV से भी उठा पर्दा, दमदार परफॉरमेंस के साथ मिलेंगे Autonomous Driving जैसे एडवांस फीचर
New generation BMW 5 Series and i5 EV make global debut

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने वैश्विक स्तर पर न्यू जेन BMW 5 Series और i5 EV को पेश किया है। 2024 BMW 5 Series को एक डेवलप्ड डिजाइन लैंग्वेज के साथ पेश किया गया है जबकि i5 EV एक ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन वाली लग्जरी कार है। बीएमडब्ल्यू अपनी 5 सीरीज और i5 को इस साल अक्टूबर से वैश्विक बाजारों में लॉन्च कर सकती है जबकि भारत में इन्हे अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है।

loksabha election banner

2024 BMW 5 Series कैसी है?

2024 BMW 5 Series अपने पूर्ववर्ती मॉडल से डासमेंशन के मामले में भी काफी बड़ी है। पहले मॉडल की तुलना इस कार का व्हीलबेस 20 मिमी बढ़कर 2,995 मिमी हो गया है। इसमें BMW X1 के समान नए ट्विन बूमरैंग-आकार के DRLs के साथ हेडलैंप डिजाइन को संशोधित किया गया है। कार की हेडलाइट्स एडेप्टिव एलईडी और वैकल्पिक मैट्रिक्स हाई बीम के साथ आती हैं।

2024 BMW 5 Series के पिछले हिस्से में ज्यादा सीधा बूट लिड है जो किनारे पर नीचे की ओर अधिक झुका हुआ है। इसमें दी गईं रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स 7 सीरीज के समान हैं, जबकि बम्पर डिजाइन बिल्कुल नया है। वहीं ऑल न्यू BMW i5 EV सामने की ओर ब्लैंक्ड-आउट किडनी ग्रिल के साथ अपनी अलग पहचान बनाती है। इसमें ब्लैक्ड-आउट साइड स्कर्ट और रियर में एक एम-स्पेसिफिक डिफ्यूजर भी दिया गया है, जो ओवरऑल डिजाइन से कुछ विजुअल हेट को कम करता है।

2024 BMW 5 Series के फीचर्स

लेटेस्ट जेन 5 सीरीज में 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 14.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डुअल फ्री-स्टैंडिंग स्क्रीन मिलती है। इसके स्टीयरिंग व्हील को फ्लैट-बॉटम, कंट्रोल पैनल पर हैप्टिक फीडबैक और सेंटर कंसोल पर एक सेलेक्टर लीवर के साथ फिर से डिजाइन किया गया है। नई 5 सीरीज रेंज पहली बीएमडब्ल्यू भी है जिसमें मानक के रूप में पूरी तरह से वीगन इंटीरियर की सुविधा है, जबकि वैकल्पिक उपकरणों में बीएमडब्ल्यू व्यक्तिगत मेरिनो लेदर अपहोल्स्ट्री शामिल है। इस लग्ज़री सेडान में स्पोर्ट्स सीट्स भी स्टैण्डर्ड हैं।

मिलते हैं ये जबरदस्त फीचर्स

नई-पीढ़ी की बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज़ को नवीनतम आईड्राइव 8.5 मिलता है जिसमें एक बेहतर यूजर इंटरफेस सहित कई नई सुविधाएँ हैं। इसमें AirConsole प्लेटफॉर्म के साथ इन-कार गेमिंग भी है। नई 5 सीरीज में ऑटोनॉमस ड्राइविंग फंक्शंस भी हैं, जिसमें 130 किमी प्रति घंटे तक की गति पर हैंड्स-फ्री ड्राइविंग शामिल है। यह एक्टिव लेन चेंज असिस्ट के साथ भी आता है।

2024 BMW 5 Series के पॉवरट्रेन

पॉवरट्रेन की बात करें तो इसे 4 और 6 सिलेंडर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 205 बीएचपी और 330 एनएम के साथ 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर पेट्रोल और 194 बीएचपी और 400 एनएम के साथ डीजल शामिल है। अधिक शक्तिशाली 530i में 370 बीएचपी और 540 एनएम के साथ 3.0-लीटर स्ट्रेट-लाइन 6-सिलेंडर इंजन मिलता है। साथ ही इसमें 530d 3.0-लीटर 6-सिलेंडर ऑयल बर्नर के साथ भी उपलब्ध है। नई बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज को प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन भी मिलेगा जो अगले साल लाइनअप में शामिल होगा।

वहीं, 2024 BMW i5 दो वेरिएंट्स - M60 xDrive और eDrive 40 में आएगी। पहले वाला पैक 442 kW (593 bhp) और 820 Nm है, जो 3.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 230 किमी प्रति घंटे होगी। ये एक बार चार्ज करने पर 516 किमी की रेंज का वादा करती है। वहीं, I5 eDrive 40 250 kW (335 bhp) और 430 Nm के साथ 193 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आता है। ये वेरिएंट 582 किमी की बेहतर रेंज का वादा करता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.