Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vehicle Sales: October 2024 के दौरान किस सेगमेंट में वाहनों की हुई सबसे ज्‍यादा बिक्री, SIAM ने जारी की रिपोर्ट

    भारतीय बाजार में वाहनों की बिक्री को लेकर SIAM (Society Of Indian Automobile Manufacturers) की ओर से एक रिपोर्ट को जारी किया जाता है। बीते महीने (October 2024) में किस सेगमेंट में कितने वाहनों की बिक्री हुई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर किस सेगमेंट की बिक्री कैसी रही है। किस सेगमेंट में बिक्री (Vehicle Sales) बढ़ी है और किसकी बिक्री में कमी आई है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 13 Nov 2024 01:00 PM (IST)
    Hero Image
    SIAM के मुताबिक October 2024 के दौरान वाहनों की कैसी बिक्री हुई है। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्‍युफैक्‍चरर्स (SIAM) की ओर से हर महीने वाहनों की बिक्री को लेकर एक रिपोर्ट को जारी किया जाता है। इस महीने भी एक रिपोर्ट को जारी किया गया है। जिसमें October 2024 के दौरान देशभर में हुई वाहनों की बिक्री की जानकारी दी गई है। सियाम के मुताबिक देशभर में बीते महीने में किस सेगमेंट में कितने वाहनों की बिक्री हुई है। पिछले साल के मुकाबले इस साल October महीने में बिक्री कैसी रही है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने वाहनों की हुई बिक्री

    सियाम की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में October 2024 के दौरान 25.86 लाख से ज्‍यादा वाहनों की बिक्री हुई है। जानकारी के मुताबिक दो पहिया वाहन सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा बिक्री हुई है। इसके बाद यात्री वाहन सेगमेंट में और तीसरे पायदान पर तीन पहिया वाहनों की बिक्री हुई है।

    यह भी पढ़ें- Maruti Dzire 2024 के बेस वेरिएंट LXI को घर है लाना, 2 लाख Down Payment के बाद कितनी देनी होगी EMI

    SIAM ने कही यह बात

    सियाम के डायरेक्‍टर जनरल राजेश मेनन ने कहा कि October महीने में दशहरा और दीवाली जैसे त्‍यौहार रहे। जिस कारण वाहनों की बिक्री बेहतर रही है। राजेश मेनन के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल October में लोगों ने बड़ी संख्‍या में वाहनों को खरीदा है। वाहन पोर्टल के मुताबिक October के दौरान ईयर ऑन ईयर बेसिस पर रजिस्‍ट्रेशन में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

    किस सेगमेंट में हुई कितनी बिक्री

    सियाम की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में October महीने के दौरान कुल 345107 यूनिट्स यात्री वाहनों की बिक्री हुई है। दो पहिया वाहनों की बिक्री 2164276 यूनिट्स रही है। वहीं तीन पहिया वाहन सेगमेंट में कुल 76770 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

    पिछले साल कैसा रहा था प्रदर्शन

    सियाम की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक ईयर ऑन ईयर बेसिस पर October 2023 के दौरान यात्री वाहन सेगमेंट में 341377 यूनिट्स, दो पहिया वाहन सेगमेंट में 1895799 यूनिट्स और तीन पहिया वाहन सेगमेंट में 77344 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई थी।

    कितना बेहतर रहा प्रदर्शन

    आंकड़ों के मुताबिक दो पहिया और यात्री वाहन सेगमेंट में बीते महीने अच्‍छा प्रदर्शन हुआ है। लेकिन तीन पहिया सेगमेंट की बिक्री में कमी दर्ज की गई है। दो पहिया वाहन सेगमेंट में ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 14.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यात्री वाहन सेगमेंट में 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं तीन पहिया सेगमेंट की बिक्री में -0.7 फीसदी की कमी आई है।

    यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री में 85% की सालाना वृद्धि; Ola, TVS, Bajaj, Ather की कितनी गाड़ियां बिकी