Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen कर रही पोर्टफोलियो बढ़ाने की तैयारी, भारत आएंगी Tiguan R-Line और Golf GTI, जानें कब होंगी लॉन्‍च

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 11:29 AM (IST)

    Golf GTI and Tiguan R-Line जर्मनी की वाहन निर्माता Volkswagen की ओर से भारतीय बाजार में सेडान से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक के वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी जल्‍द ही देश में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए कंपनी की ओर से किस सेगमेंट में कौन सी गाड़ी को कब तक लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Volkswagen की ओर से किन कारों को भारत में लॉन्‍च किया जाएगा।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में यूरोप की वाहन निर्माता Volkswagen की ओर से कई सेगमेंट में कारों की बिक्री की जाती है। जल्‍द ही कंपनी अपने पोर्टफोलियो को बड़ा करने की तैयारी कर रही है। किस सेगमेंट में किस गाड़ी को फॉक्‍सवैगन की ओर से लाया जा सकता है। इन कारों को कब तक भारत में लॉन्‍च किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोर्टफोलियो बढ़ाएगी Volkswagen India

    फॉक्‍सवैगन की ओर से भारत में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि वह जल्‍द ही दो नई कारों को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर सकती है।

    किस सेगमेंट में आएंगी कारें

    कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जिन दो नई कारों को भारत में लाया जाएगा, उनमें से एक को दमदार और प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में लाया जाएगा। यह गाड़ी Volkswagen Golf GTI होगी। इसके अलावा दूसरी गाड़ी के तौर पर फुल साइज एसयूवी के तौर पर कई देशों में ऑफर की जाने वाली Tiguan R-Line को लाया जाएगा।

    कब तक लॉन्‍च होंगी कारें

    फॉक्‍सवैगन की ओर से जानकारी दी गई है कि वह इन दोनों ही कारों को भारत में औपचारिक तौर पर साल की दूसरी तिमाही में लॉन्‍च किया जाएगा। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि दोनों ही कारों को एक साथ मई-जून के बीच लाया जा सकता है।

    दमदार इंजन के साथ आएंगी कारें

    रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही कारों को दो लीटर की क्षमता के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया जा सकता है। जिससे Golf GTI को 265 पीएस की पावर और 370 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है। वहीं Tiguan R- Line को भी दो लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन ही दिया जाएगा। लेकिन इस इंजन से एसयूवी को 190 पीएस की पावर और 320 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है। दोनों ही कारों में 7स्‍पीड डीसीटी ट्रांसमिशन को दिया जाएगा। Golf GTI को टू-व्‍हील ड्राइव के साथ लाया जाएगा वहीं Tiguan R-Line को ऑल व्‍हील ड्राइव के साथ लाया जा सकता है। हालांकि इनके लॉन्‍च के बाद ही इनके इंजन की सही जानकारी मिल पाएगी।

    कितनी हो सकती है कीमत

    Volkswagen Golf GTI और Volkswagen Tiguan R-Line के लॉन्‍च के समय ही कीमत की सही जानकारी मिल पाएगी। लेकिन Golf GTI की संभावित एक्‍स शोरूम कीमत 52 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है और Tiguan R-Line को 55 लाख रुपये की संभावित एक्‍स शोरूम कीमत के आस-पास लॉन्‍च किया जा सकता है।

    किनसे होगा मुकाबला

    Volkswagen Golf GTI का भारत में सीधा मुकाबला Mini Cooper के साथ होगा और Tiguan R-Line से Jeep Compass, Hyundai Tucson, Citroen C5 Aircross जैसी एसयूवी को चुनौती मिलेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner