Vinfast करेगी दो Electric SUVs को भारत में पेश, जानें कब तक लॉन्च होंगी दोनों एसयूवी
वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Vinfast भारतीय बाजार में जल्द ही एंट्री करने वाली है। निर्माता की ओर से कब तक भारत में औपचारिक तौर पर अपनी गाड़ी को लॉन्च किया जा सकता है। किस गाड़ी के लॉन्च से भारत में सफर को शुरू किया जाएगा। इसके बाद और किन कारों को अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। वियतनाम की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Vinfast की ओर से भारतीय बाजार में अपने सफर को शुरू करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से कब तक और किस गाड़ी को भारतीय बाजार में सबसे पहले लॉन्च किया जाएगा। साल 2025 में अपने पोर्टफोलियो में किन कारों को निर्माता ऑफर करेगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Vinfast जल्द शुरू करेगी सफर
विनफास्ट की ओर से भारतीय बाजार में जल्द ही सफर को शुरू करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से सितंबर 2025 से इसकी शुरूआत की जाएगी। जानकारी के मुताबिक फेस्टिव सीजन से पहले ही निर्माता अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में लॉन्च करेगी।
किस गाड़ी को किया जाएगा सबसे पहले लॉन्च
जानकारी के मुताबिक Vinfast VF7 इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय बाजार में सबसे पहले लॉन्च किया जाएगा। इसमें 75.3 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जाता है जिससे 431 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसमें लगी मोटर से इसे 348 हॉर्स पावर की पावर मिलती है।
दूसरी गाड़ी के तौर पर आएगी VF6
विनफास्ट की ओर से दूसरी गाड़ी के तौर पर VF6 को भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 59.6 KWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है जिसके साथ दी गई मोटर से 201 हॉर्स पावर मिलती है। सिंगल चार्ज में एसयूवी को 381 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
2026 के शुरू में लॉन्च होगी ये ईवी
2025 में दो इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने के बाद निर्माता की ओर से तीसरी गाड़ी के तौर पर VF3 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। यह एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी, जिसे MG Comet EV, Tata Tiago EV जैसी कारों से चुनौती मिलेगी। VinFast VF 3 में 18.64 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया जा सकता है। जिसके साथ दी गई इलेक्ट्रिक मोटर से 41 पीएस की पावर और 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। सिंगल चार्ज में बैटरी 215 km तक की ड्राइविंग रेंज देती है। इसकी बैटरी महज 36 मिनट में 10-70 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
जल्द शुरू होगी बुकिंग
निर्माता की ओर से जल्द ही इन कारों के लिए बुकिंग शुरू की जाएगी। जानकारी के मुताबिक जून के आखिर या जुलाई के शुरू में इन कारों के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया जाएगा।
ऑटो एक्सपो में हो चुकी हैं पेश
जनवरी 2025 में हुए ऑटो एक्सपो के दौरान इन कारों को विनफास्ट की ओर से भारतीय बाजार में पेश किया जा चुका है। जनवरी में निर्माता ने VF7 और VF6 को औपचारिक तौर पर पेश किया था। जबकि अपने पोर्टफोलियो की अन्य सभी कारों को भी शोकेस किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।