Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vinfast ने Auto Expo 2025 में औपचारिक तौर पर की भारत में एंट्री, पेश की VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक एसयूवी

    Vinfast Unveil in Auto Expo 2025 वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Vinfast की ओर से भारतीय बाजार में औपचारिक तौर पर एंट्री ले ली गई है। कंपनी ने Auto Expo 2025 के दौरान अपनी दो इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश किया है। कंपनी की ओर से किन कारों को भारत में पेश किया गया है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Sat, 18 Jan 2025 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    Vinfast ने भारतीय बाजार में पेश की दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। वियतनाम की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Vinfast की ओर से भारतीय बाजार में औपचारिक तौर पर एंट्री ले ली गई है। कंपनी की ओर से Bharat Mobility 2025 के तहत होने वाले Auto Expo 2025 के दौरान अपनी दो Electric SUVs को पेश किया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कब तक इनको लॉन्‍च किया जाएगा। इनके अलावा और किन कारों और बाइक्‍स को भारत में शोकेस किया गया है।हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत आई Vinfast

    वियतनाम की प्रमुख Electric Car निर्माता Vinfast की ओर से भारतीय बाजार में औपचारिक तौर पर अपने सफर को शुरू कर दिया गया है। कंपनी की ओर से Auto Expo 2025 के दौरान दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया गया है।

    पेश हुई VF6

    Vinfast की ओर से भारत में पहली गाड़ी के तौर पर VF6 को लाया गया है। फिलहाल इसे पेश किया गया है और जल्‍द ही गाड़ी को औपचारिक तौर पर लॉन्‍च किया जाएगा। इसे फाइव सीटर कॉम्‍पैक्‍ट इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर लाया गया है। जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, 12.9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, Level-2 ADAS और 19 इंच अलॉय व्‍हील्‍स जैसे कई फीचर्स को दिया गया है। इसके अलावा इसमें 59.6 KWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है जिसके साथ दी गई मोटर से 201 हॉर्स पावर मिलती है। सिंगल चार्ज में एसयूवी को 381 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

    भारत आई VF7

    Vinfast VF7 को भी Auto Expo 2025 के दौरान पेश कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इसे भी फिलहाल पेश किया गया है और जल्‍द ही इसे भी भारत में लॉन्‍च किया जाएगा। VF7 को भी फाइव सीटर इलेक्टिक एसयूवी के तौर पर लाया गया है। इसमें भी पैनोरमिक सनरूफ, कलर्ड एचयूडी, स्‍टेयरिंग व्‍हील कंट्रोल्‍स, Level-2 ADAS, 20 इंच अलॉय व्‍हील्‍स जैसे फीचर्स को दिया जाता है। इसके साथ ही इसमें 75.3 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जाता है जिससे 431 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसमें लगी मोटर से इसे 348 हॉर्स पावर की पावर मिलती है।

    शोकेस की कई कारें

    Vinfast ने Auto Expo 2025 के दौरान दो कारों को पेश किया है। इसके अलावा कंपनी की ओर से कुछ और कारों को भी शोकेस किया है। इनमें VF3, VF9, VF8,  VF e34 को भी शोकेस किया है। इनके साथ ही कंपनी अपने पोर्टफोलियो में VF Dragon fly नाम से इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों को भी पेश करती है, जिनको Auto Expo 2025 में भी शोकेस किया गया है।