Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Compact SUVs: इस साल भारत में लॉन्‍च हो सकती हैं पांच सब फोर मीटर एसयूवी, एक Electric गाड़ी भी शामिल

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 06:00 PM (IST)

    Upcoming Compact SUVs in India 2025 भारत में एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसे देखते हुए वाहन निर्माताओं की ओर से कई एसयूवी को बाजार में पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है। साल 2025 के दौरान किस कंपनी की ओर से कौन सी Sub 4 mtr SUV को भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    साल 2025 में कौन सी सब कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी को भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश में एसयूवी सेगमेंट में जिन वाहनों को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है उनमें सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट सबसे ऊपर है। इस सेगमेंट में सभी निर्माताओं की ओर से अपने उत्‍पाद ऑफर किए जाते हैं। साल 2025 में सब फोर मीटर कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में कौन सी पांच एसयूवी को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Syros होगी लॉन्‍च

    किआ की ओर से सिरोस को सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में पेश किया गया है। लेकिन इसकी कीमतों की घोषणा जल्‍द की जाएगी। जिसके बाद इसे खरीदा जा सकेगा। कंपनी की ओर से इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया है। साथ ही इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्‍प को भी दिया गया है। फरवरी 2025 के पहले हफ्ते में इसके सभी छह वेरिएंट्स की कीमतों की घोषणा कर दी जाएगी।

    Hyundai Venue New Generation

    किआ की तरह हुंडई भी सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में वेन्‍यू को ऑफर करती है। सेगमेंट में कई नई एसयूवी आने के साथ ही अन्‍य कंपनियों की ओर से अपनी एसयूवी को अपडेट करने के कारण वेन्‍यू की नई जेनरेशन को लाना काफी जरूरी हो गया है। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि इस साल कंपनी की ओर से वेन्‍यू की नई जेनरेशन को लाया जा सकता है। जिसमें एक्‍सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।

    Tata Punch Facelift

    टाटा की ओर से पंच एसयूवी को भी सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसके भी फेसलिफ्ट को लाने की तैयारी कर रही है। जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। इसमें भी कई कॉस्‍मैटिक बदलावों को किया जा सकता है।

    Maruti Fronx Hybrid

    मारुति की ओर से इस सेगमेंट में फ्रॉन्‍क्‍स को ऑफर किया जाता है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से इस एसयूवी को हाइब्रिड तकनीक के साथ लाने की तैयारी की जा रही है। लॉन्‍च से पहले इसे हाल में ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके डिजाइन में ज्‍यादा बदलाव की संभावना नहीं है लेकिन इसमें नए इंजन के साथ हाइब्रिड तकनीक को दिया जाएगा।

    Mahindra XUV 3XO EV

    महिंद्रा की ओर से इस सेगमेंट में XUV 3XO को ICE के साथ लाया जाता है। कंपनी ने इस गाड़ी को अप्रैल 2024 में ही लॉन्‍च किया था। जिसके बाद से इसको काफी पसंद किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसके Electric वर्जन को इस साल भारत में लॉन्‍च कर सकती है।