Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auto Expo 2025: Tata ने पेश की Punch का फ्लेक्स फ्यूल मॉडल पेश, अब 100% एथेनॉल पर चलेगी ये SUV

    Auto Expo 2025 में टाटा मोटर्स ने Tata Punch Flex Fuel Model को पेश किया। अब पंच पूरी तरह से 100 फीसद एथेनॉल पर चलने में कैपेबल होगी। इसमें पेट्रोल वर्जन वाला ही इंजन 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड दिया गया है। इंजन को एथेनॉल से कुछ प्रभावों से बचाने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं कि टाटा पंच फ्लेक्स फ्यूल कॉन्सेप्ट मॉडल में क्या खुबियां है।

    By Jagran News Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 24 Jan 2025 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    Auto Expo 2025 में Tata Punch flex fuel मॉडल पेश।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Bharat Mobility Global Expo 2025 में टाटा मोटर्स ने अपनी नई पंच फ्लेक्स फ्यूल कॉन्सेप्ट को पेश किया। Tata Punch Flex Fuel Concept को पेश करना नई दिशा की तरफ कदम बढ़ाने का संकेत देती है। यह वहीं, Tata Punch जिसका इस्तेमाल हम पेट्रोल, ईलेक्ट्रिक और सीएनजी मॉडल के रूप में करते हैं। इसमें अब खास बदलाव किया गया है। पंच अब 100 फीसद एथेनॉल पर चलने में कैपेबल होगी। आइए जानते हैं कि Tata Punch Flex Fuel Concept किन खासियत के सात आ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लेक्स फ्यूल क्या है?

    टाटा पंच फ्लेक्स फ्यूल मॉडल की खासियत जानने से पहले यह जान लेते हैं कि आखिरकार फ्लेक्स फ्यूल क्या होता है? यह वाहनों के लिए खास इंजन होता है, जो पेट्रोल के अलावा एथेनॉल के मिक्सचर पर भी चल सकता है। एथेनॉल एक बॉयो फ्यूल है, जिसे गेंहू, मक्का और गन्ने से बनाया जाता है। फ्लेक्स फ्यूल का इस्तेमाल पेट्रोल के ऑप्शन के रूप में किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने पर पॉल्यूशन को कम करने में मदद मिलती है। साथ ही एनर्जी की सेविंग भी होती है।

    Tata Punch Flex Fuel Concept

    Tata Punch Flex Fuel के फीचर्स

    • टाटा पंच फ्लेक्स फ्यूल में उसी 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो इसके पेट्रोल वैरिएंट के लिए किया जाता है। इसके इंजन को एथेनॉल के ज्यादा खतरनाक प्रभावों से बचाने के लिए अपडेट भी किया गया है। जिसका सीधा सा मतलब है कि इसमे लगा हुआ इंजन अब 100 फीसदी एथेनॉल पर भी काम करेगा।
    • इसमें पेट्रोल वेरिएंट में मिलने वाले 86bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क भी समान ही मिलेगा। इसके इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल और AMT (ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन) ऑप्शन में लाई जाएगी। इसमें ड्राइविंग को और भी कंफर्टेबल बनाया जा सकता है।

    Tata Punch Flex Fuel Concept

    Tata Punch पेट्रोल वेलिएंट के फीचर्स

    • टाटा पंच के पेट्रोल वेरिएंट को हाल ही में अपडेट किया गया है। इसमें 10.25 इंच की टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, सिंगल-पैन सनरूफ, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।
    • वहीं, इसे 2021 में ग्लोबल NCAP द्वारा क्रैश-टेस्ट किया गया था, जहाँ इसे 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली थी। इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 2 एयरबैग, ABS, EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), दिशा-निर्देशों के साथ रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Skoda Kylaq की माइलेज डिटेल्स आई सामने; एक लीटर पेट्रोल में Brezza, Nexon और Sonet से चलेगी ज्यादा