Types of Driving License: कितने तरह के होते हैं डीएल? जानिए आपके लिए कौन-सा जरूरी
Driving Licenses in India यदि आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक है तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने का विशेषाधिकार है लेकिन स्थायी लाइसेंस प्राप्त करने से पहले आपको ड्राइविंग टेस्ट पास करना होगा। देश में मुख्य रूप से 4 तरह की ड्राइविंग लाइसेंस दी जाती हैं आइए इनके बारे में पूरी तरह से जान लेते हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में किसी भी मोटर वाहन को चलाने के लिए 18 साल की उम्र सीमा निर्धारित की गई है। इसके लिए देश के सभी नागरिकों को उम्र सीमा पूरी करने पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवानी होती है। अपने इस लेख में हम आपके लिए ऐसी ही जानकारी लेकर आए हैं। हम जानेंगे कि किस वाहन को चलाने के लिए कौन-सी DL की जरूरत होती है और ये कितनी प्रकार की होती हैं।
भारत में कितने प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस?
यदि आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने का विशेषाधिकार है, लेकिन स्थायी लाइसेंस प्राप्त करने से पहले आपको ड्राइविंग टेस्ट पास करना होगा। देश में कई तरह के ड्राइविंग लाइसेंस मिलते हैं। ये मुख्यता 4 तरीके के होते हैं, आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
1. Learner’s Licence
भारत में स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की दिशा में लर्नर लाइसेंस पहला चरण है। यह उन व्यक्तियों को जारी किया जाता है, जो वाहन चलाना सीखने की प्रक्रिया में होते हैं। लर्नर लाइसेंस जारी होने की तारीख से छह महीने के लिए वैध होता है, जिसके दौरान आपको स्थायी लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा।
2. Permanent Licence (Private Vehicle)
एक बार जब आप सीखने का चरण पूरा कर लेते हैं, तो 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति, जिनके पास 30 दिनों से अधिक के लिए वैध शिक्षार्थी लाइसेंस है, निजी वाहनों के लिए स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह या तो ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से या क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) पर जाकर किया जा सकता है।
3. Permanent Licence (Commercial Vehicle)
इस प्रकार का लाइसेंस उन व्यक्तियों के लिए है, जो गुड्स या यात्रियों के परिवहन सहित कॉमर्शियल उद्देश्यों के लिए वाहन संचालित करते हैं। कॉमर्शियल वाहन लाइसेंस प्राप्त करने के लिए, ड्राइवरों को कम से कम आठवीं कक्षा की स्कूली शिक्षा पूरी करनी होगी।
4. International Driving Permit
एक International Driving Permit आपको भारत से बाहर गाड़ी चलाने की अनुमति देता है। यह परमिट वैश्विक मान्यता रखता है और नवीनीकरण के विकल्प के साथ एक वर्ष के लिए वैध होता है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट केवल तभी प्राप्त किया जा सकता है, जब आपके पास पहले से ही वैध स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।