Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Expire हो गया आपका ड्राइविंग लाइसेंस? इन स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे ऑनलाइन करें आवेदन

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 17 Jul 2023 11:45 AM (IST)

    अगर आपका भी ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है या फिर एक्सपायर हो गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको उन स्टेप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको फॉलो करके आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइये जानते हैं ऑनलाइन आवेदन का सही तरीका (जागरण फोटो)

    Hero Image
    डीएल को ऑनलाइन रिन्यू करवाने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बहुत से लोगों का पता नहीं होता है कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना होता है। बहुत से लोग मात्र ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करवाने के लिए आरटीओ के चक्कर लगाते हैं। आपका भी समय आरटीओ ऑफिस में न लगे इसके लिए आपके लिए ये खबर लेकर आए हैं, जहां इसके सहयोग से आप घर बैठे ऑनलाइन अपने एक्पायर ड्राइविंग लाइसेंस को फिर से रिन्यू करवा सकते हैं। बस आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएल को ऑनलाइन रिन्यू करवाने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें

    • परिवहन बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं।
    • यहां पर आपको अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा जो मेन्यू के लेफ्ट साइड पर होता है।
    • अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेज पर क्लिक करना होता है।
    • अब आपको अपना संबंधित राज्य चुनना होगा।
    • अब आप एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिए जाते हैं यहां पर आपको अप्लाई ऑनलाइन के बाद सिलेक्ट सर्विसेज ऑन ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक करना होता है।
    • इसके बाद आपको कुछ इंस्ट्रक्शन दिए जाते हैं जिसमें आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म फिल करना बताया जाएगा। इन इंस्ट्रक्शंस को पढ़ने के बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
    • अब आपको अपनी जन्मतिथि और करंट लाइसेंस नंबर पिन कोड के साथ अन्य डीटेल्स भरनी होंगी।
    • अब आप रिक्वायर्ड सर्विसेज पर आएंगे जिसमें वह सर्विसेज दिखाई जाएंगी जो आपके ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरूरी होंगी। यहां पर आपको रिन्यूअल सेलेक्ट करना होगा।
    • इसके बाद आपको पर्सनल और वाहन संबंधित डिटेल्स को भरना होगा जो फॉर्म में जरूरी होंगी।
    • अब आपको अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना है। ध्यान रहे कि यह फीचर सिर्फ कुछ ही राज्यों में उपलब्ध है।
    • अगर आपके मेडिकल सर्टिफिकेट में कुछ बदलाव है तो आपको टेस्ट के लिए एक स्लॉट बुक करना पड़ेगा।
    • एक बार आप इन स्टेप्स को फॉलो कर लेते हैं तो आप सीधे एक्नॉलेजमेंट पेज पर रीडायरेक्ट कर दिए जाएंगे, यहां पर आप अपना एप्लीकेशन आईडी देख सकते हैं। इसके साथ ही आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस भी प्राप्त होगा।
    • लाइसेंस रिन्यू करने के लिए आपको तय कीमत देनी होगी। फीस जमा होने के बाद आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा और कुछ दिन बाद नई तारीख के अनुसार आपके पास आपका नया डीएल आ जाएगा।