Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Jupiter 110 को मिला अपडेट, OBD2B Compliance के साथ आया स्‍कूटर, जानें कितनी होगी कीमत

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 08:00 AM (IST)

    TVS Jupiter 110 भारत की प्रमुख दो पहिया निर्माता TVS की ओर से 110 सीसी स्‍कूटर सेगमेंट में TVS Jupiter 110 को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से इस स्‍कूटर को अपडेट दिया गया है। किस तरह के अपडेट के बाद इसे लाया गया है। किस कीमत पर स्‍कूटर को खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    TVS Jupiter 110 को किस तरह के अपडेट के साथ लाया गया है। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माता TVS Motors की ओर से 110 सीसी सेगमेंट में Jupiter स्‍कूटर की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से March 2025 में इस स्‍कूटर को अपडेट (TVS Jupiter 110 update) किया गया है। किस तरह के अपडेट के साथ स्‍कूटर को ऑफर किया जा रहा है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपडेट हुआ TVS Jupiter 110

    टीवीएस मोटर्स की ओर से 110 सीसी सेगमेंट में ऑफर किए जाने वाले स्‍कूटर TVS Jupiter 110 को अपडेट कर दिया है। कंपनी की ओर से इस स्‍कूटर के इंजन को OBD-2B Compliant कर दिया गया है।

    अन्‍य वाहन भी होंगे अपडेट

    टीवीएस की ओर से जानकारी दी गई है कि वह मार्च 2025 तक अपने पोर्टफोलियो में शामिल सभी बाइक और स्‍कूटर्स को OBD-2B Compliant के साथ अपडेट कर देगी। 

    क्‍या होगा फायदा

    कंपनी की ओर से इस स्‍कूटर को OBD-2B Compliant करने का यह फायदा होगा कि अब इस स्‍कूटर में ऐसे सेंसर का उपयोग किया गया है जिससे थ्रॉटल रिस्‍पांस, एयर फ्यूल रेशो, इंजन के तापमान, ईंधन की मात्रा और स्‍पीड का डाटा इकट्ठा किया जा सकेगा। जिससे प्रदूषण कम करने में मदद मिल पाएगी।

    कितना दमदार इंजन

    TVS Jupiter 110 में कंपनी की ओर से 113.3 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्‍विड कूल्‍ड इंजन दिया है। स्‍कूटर में फ्यूल इंजेक्‍शन तकनीक के साथ ही स्‍पार्क इग्निशन को भी दिया गया है। 113.3 सीसी के इंजन से इसे 5.9 किलोवाट की पावर और 9.8 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसकी टॉप स्‍पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटे तक है और इसमें सीवीटी तकनीक को दिया गया है।

    कैसे हैं फीचर्स

    टीवीएस की ओर से नए Jupiter110 में कई बेहतरीन फीचर्स को जोड़ा गया है। कंपनी ने इसमें कई सेगमेंट फर्स्‍ट फीचर्स को भी दिया है। स्‍कूटर में 220 एमएम का डिस्‍क ब्रेक और रियर में 130 एमएम ड्रम ब्रेक मिलते हैं। इसमें इनफिनिटी एलईडी लैंप, एलईडी लाइट्स, एनॉलॉग और डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, फाइंड माई व्‍हीकल, डिस्‍टेंस टू एंपटी, एवरेज फ्यूल इकोनॉमी, वॉयस असिस्‍ट, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, 33 लीटर अंडरसीट स्‍टोरेज, वॉयस असिस्‍ट, हजार्ड लाइट्स, फ्रंट फ्यूल फिलिंग, पियानो ब्‍लैक फिनिश, मेटल मैक्‍स बॉडी, डबल हेलमेट रखने की जगह, टर्न सिग्‍नल लैंप रीसेट, फॉलो मी हेडलैंप, दो लीटर का ग्‍लोव बॉक्‍स और बैग हुक दिया गया है। बेहतर एवरेज के लिए इसमें आईएसएस और आईगो असिस्‍ट जैसे फीचर्स को दिया गया है।

    कितनी है कीमत

    कंपनी की ओर से TVS Jupiter 110 के अपडेटिड वर्जन को 76691 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत (TVS Jupiter new price) पर लाया गया है।