मार्च 2025 में लॉन्च हो सकती है ये बाइक और स्कूटर, लिस्ट में Ducati से लेकर TVS तक के मॉडल शामिल
Upcoming Bikes March 2025 2025 के मार्च महीने में कई मोटरसाइकिल और स्कूटर लॉन्च होने वाले हैं। जिसमें Royal Enfield Classic 650 TVS Apache RTX 300 Bajaj Chetak electric और Ducati Panigale V4 शामिल है। इसमें से Ducati की स्पोर्टबाइक 5 मार्च को लॉन्च होगी। इसके अलावा हीरो अपनी नई बाइक Hero Karizma XMR 250 को भी लॉन्च कर सकता है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मार्च 2025 में कई बेहतरीन मोटरसाइकिल और स्कूटर लॉन्च होने की उम्मीद है। मार्च में Royal Enfield Classic 650 से लेकर Bajaj Chetak 3502 इलेक्ट्रिक स्कूटर तक लॉन्च हो सकती है। इसके साथ ही Ducati की सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल भी लॉन्च होने वाली है। आइए जानते हैं कि मार्च 2025 में कौन-कौन सी मोटरसाइकिल लॉन्च होने जा रही है।
1. Royal Enfield Classic 650
इसे EICMA 2024 में पेश किया गया था। इसका डिजाइन छोटी क्लासिक 350 जैसा ही हो सकता है। इसमें दूसरी 650cc रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल की तरह 647.95cc, एयर और ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन देखने के लिए मिल सकता है, जो 47.6PS की पावर और 52.3Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसे चार अलग-अलग डुअल-टोन पेंट स्कीम ब्लैक क्रोम, ब्रंटिंगथोरपे ब्लू, वल्लम रेड और टील में लाया जा सकता है।
2. TVS Apache RTX 300
TVS मोटर कंपनी मार्च महीने में भारत में अपनी पहली एडवेंचर बाइक लॉन्च कर सकती है, जिसका नाम TVS Apache RTX 300 है। इस अपकमिंग एडवेंचर बाइक को जनवरी 2025 में ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसे भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा भी जा चुका है। इसमें TVS का नया RT-XD4 इंजन होगा, जिसे 2024 में MotoSoul में पेश किया जा चुका है।
3. Bajaj Chetak 3503 Electric Scooter
बजाज ऑटो ने दिसंबर 2024 में Chetak 35 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज को पेश किया था। इसमें 3 वेरिएंट है, जो 3501, 3502 और 3503। इसके दो वेरिएंट को पिछले साल पेश किया जा चुका है, लेकिन बजाज चेतक 3503 को 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके तीनों वेरिएंट फीचर्स और हार्डवेयर के मामले में एक-दूसरे से काफी अलग है।
4. Hero Karizma XMR 250
हीरो की इस मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में मार्च महीने में लॉन्च किया जा सकता है। इसे जनवरी 2025 में ऑटो एक्सपो में पेश किया जा चुका है। बाइक के डिजाइन के छोटी करिज्मा XMR जैसा ही रखा गया है। इसमें अनोखे ग्राफिक्स और थोड़ा बड़ा बॉडी वर्क दिया गया है, जो इसे काफी अलग बनाता है। बाइक में 250cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 30 PS की पावर और 25 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
5. Ducati Panigale V4
डुकाटी यह सुपरस्पोर्ट बाइक 5 मार्च 2025 को लॉन्च होने जा रही है। यह स्लीकर हेडलाइट्स के साथ अपडेटेड फ्रंट-एंड डिज़ाइन के साथ आ सकती है। इसमें 1,103cc का डेस्मोसेडिसी स्ट्राडेल V4 इंजन दिया गया है, जो 216PS की पावर और 120.9Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।