Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्च 2025 में लॉन्च हो सकती है ये 5 दमदार कार, लिस्ट में Maruti से लेकर Volvo तक शामिल

    मार्च 2025 में कई ऑटोमेकर अपनी नई कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। हम यहां पर आपको उन गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जो मार्च महीने में लॉन्च हो सकती है। हमारी इस लिस्ट में Maruti Suzuki e Vitara Tata Harrier EV MG Cyberster 2025 Kia EV6 और Volvo XC90 Facelift है। आइए जानते हैं कि यह कब लॉन्च होने वाली है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 28 Feb 2025 11:55 AM (IST)
    Hero Image
    मार्च 2025 में लॉन्च होने वाली गाड़ियों की लिस्ट।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। फरवरी 2025 में कई ऑटोमेकर ने अपने कई मॉडलों के अपडेट वर्जन को पेश किया, ताकि वह ग्राहकों को अट्रैक्ट कर सकें। वहीं, अगले महीने यानी मार्च में भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही किआ इंडिया, वोल्वो, टाटा समेट एमजी अपनी नई गाड़ियों को लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं कि मार्च 2025 में कौन-सी गाड़ियां लॉन्च हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए जानते हैं मार्च 2025 में भारत में लॉन्च होने वाली प्रमुख कारों के बारे में:

    1. Maruti Suzuki e Vitara

    • लॉन्च तारीख: मध्य मार्च 2025
    • अनुमानित कीमत: 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
    • Maruti ने Auto Expo 2025 में अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV e Vitara को पेश किया था। हालांकि मारुति ने इसके आधिकारिक लॉन्च तारीख का एलान नहीं किया है, लेकिन इसे मार्च महीने के बीच में लॉन्च किए जाने की संभावना है। कुछ डीलरशिप तो इसकी बुकिंग पहले से ही लेना शुरू कर चुके हैं। e Vitara में दो बैटरी पैक ऑप्शन (49 kWh और 61 kWh) के साथ आने वाली है, जो 500 किमी से अधिक की रेंज देने का दावा करती है।

    2. Tata Harrier EV

    • लॉन्च तारीख: 31 मार्च 2025
    • अनुमानित कीमत: 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
    • Auto Expo 2025 में Tata ने अपनी Harrier EV का प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल को दिखाया था, जिसके भारत में लॉन्च होने की उम्मीद मार्च के आखिरी तक है। यह कई बेहतरीन फीचर्स से लैस रहने वाली है। Tata ने पुष्टि की है कि Harrier EV में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी होगा, जो 500 Nm का टॉर्क पैदा करेगा।

    3. MG Cyberster

    • लॉन्च तारीख: मार्च 2025 के दूसरे हफ्ते में
    • अनुमानित कीमत: 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
    • MG ने Auto Expo 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल Cyberster को पेश किया था। इस कार ने सांभर साल्ट लेक पर 0-100 किमी/घंटा की स्पीड मात्र 3.2 सेकंड में हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है। Cyberster में 77 kWh बैटरी पैक दी गई है, जो ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स से जुड़ा है और 510 PS पावर और 725 Nm टॉर्क देता है। MG इसे अपनी 'Select' डीलरशिप्स के जरिए लॉन्च करेगा।

    4. 2025 Kia EV6

    • लॉन्च तारीख: मध्य मार्च 2025
    • अनुमानित कीमत: 63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
    • Kia, मार्च के पहले हफ्ते में EV6 का फेसलिफ्टेड वर्जन के लॉन्च होने की उम्मीद है। इसमें नए डिजाइन अपडेट्स शामिल हैं, जैसे कि बदले हुए LED हेडलाइट्स और अलॉय व्हील्स। इसके इंटीरियर में दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और अपडेटेड सेंटर कंसोल दिया गया है। 2025 EV6 में 84 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 650 किमी से अधिक की रेंज देने का दावा करता है। इसके अलावा, इसमें ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसी फीचर्स भी दिए गए हैं।

    5. Volvo XC90 Facelift

    • लॉन्च तारीख: 4 मार्च 2025
    • अनुमानित कीमत: 1.05 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
    • Volvo ने हाल ही में पुष्टि की कि वह XC90 फेसलिफ्ट को 4 मार्च 2025 को लॉन्च करेगा। इसमें हल्के कॉस्मेटिक अपडेट्स किए गए हैं, जैसे कि नया बम्पर, स्लिमर LED हेडलाइट्स और टेल लाइट्स, और नए अलॉय व्हील्स। इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है, जिसमें 11.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, चार-क्षेत्रीय ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसी फीचर्स शामिल है। Volvo XC90 Facelift में वही माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने के लिए मिल सकता है, लेकिन एक प्लग-इन हाइब्रिड विकल्प भी पेश किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- मारुति E Vitara कितनी होगी सुरक्षित, लॉन्‍च से पहले सामने आईं क्रैश टेस्‍ट की जानकारी