Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Pulsar NS125 Vs TVS Raider 125: कीमत, इंजन और परफॉर्मेंस के मामले में किसे खरीदना बेस्ट

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 11:59 AM (IST)

    Bajaj Pulsar NS125 Vs TVS Raider 125 हाल ही में बजाज ऑटो ने Pulsar NS 125 के नए वेरिएंट LED BT ABS को भारत में लॉन्च किया गया है। इसका सीधा मुकाबला TVS Raider 125 के टॉप-एंड SX वेरिएंट से देखने के लिए मिलेगा। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको इन दोनों मोटरसाइकिल के कीमत इंजन और परफॉर्मेंस का कंपेरिजन बता रहे हैं।

    Hero Image
    Bajaj Pulsar NS125 Vs TVS Raider 125

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में बजाज ऑटो ने Pulsar NS 125 के नए वेरिएंट LED BT ABS को लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,06,739 रुपये रखी गई है। यह एक  स्पोर्टी कम्यूटर मोटरसाइकिल है, जिसका मुकाबला TVS Raider 125 के टॉप-एंड SX वेरिएंट से देखने के लिए मिलता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको इन दोनों मोटरसाइकिल (Bajaj Pulsar NS 125 Vs TVS Raider 125) के कंपेरिजन के बारे में बता रहे है कौन कीमत, इंजन और परफॉर्मेंस के मामले में बेहतर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. कीमत

    • Bajaj Pulsar NS125: 1,06,739 रुपये (एक्स-शोरूम)
    • TVS Raider 125: 1,04,471 रुपये (एक्स-शोरूम)

    2. डिजाइन

    • Bajaj Pulsar NS 125: इन दोनों मोटरसाइकिल के डिजाइन की बात करें तो दोनों ही स्पोर्टीनेस का फील देती है। Bajaj Pulsar NS12 ABS में पल्सर NS200 का सिल्हूट कै जैसा रखा गया है। यह स्पोर्टी स्टाइलिंग लंबे समय से चली आ रही है और अपने सेगमेंट में दूसरी बाइक के मुकाबले मेकओवर की जरूरत है। यह चार कलर ऑप्शन में आती है, जो काला, नीला, नारंगी और लाल है।
    • TVS Raider 125: यह भी स्पोर्ट कंप्यूटर बाइक है, जो स्पोर्टी फील देती है। इस बाइक को शार्प बॉडीलाइन के साथ आधुनिक और स्पोर्टी लुक दिया गया है। वहीं, इसे हाल ही में अपडेट भी किया गया है। यह तीन कलर ऑप्शन में आती है, जो फिएरी येलो, फोर्जा ब्लू और विकेड ब्लैक है। इसके नए डिजाइन को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।

    3. इंजन

    • Bajaj Pulsar NS125: इसमें 124.4cc, एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 11.8 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
    • TVS Raider 125: इसमें 124.8cc, एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 11.38 PS की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को भी 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    4. अंडरपिनिंग

    • Bajaj Pulsar NS125: इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है। इसमें 240mm का फ्रंट डिस्क और 130mm का रियर ड्रम ब्रेक और दोनों तरफ 17-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो ट्यूबलेस टायर के साथ आते हैं। इसमें सेफ्टी के लिए सिंगल-चैनल ABS दिया गया है। इसकी 805mm की सीट की ऊंचाई और वजन 144kg है।
    • TVS Raider 125: इसमें भी Pulsar NS 125 की तरह ही लिस्कोपिक फोर्क और 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक, 240mm का फ्रंट डिस्क और 130mm का रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है। साथ ही 17-इंच के अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। इसमें SBT (सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी) दी गई है। Raider में 780mm की सीट ऊंचाई और वजन 123kg है।

    5. फीचर्स

    • Bajaj Pulsar NS125: इसमें LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, तात्कालिक फ्यूल इकोनॉमी की जानकारी मिलती है। इसके साथ ही कॉल और SMS अलर्ट के लिए ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का भी फीचर दिया गया है। इसमें LED हेडलैंप दिया गया है।
    • TVS Raider 125: इसमें भी TFT डिस्प्ले दी गई है। इसमें  कॉल और SMS अलर्ट, खेल और मौसम अपडेट और वॉयस असिस्ट के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है। बाइक में LED हेडलैंप, LED इंडिकेटर और टेल लैंप्स के साथ ऑल-LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है। इतना ही नहीं, अंडरसीट स्टोरेज, साइड-स्टैंड कट-ऑफ, साइलेंट स्टार्ट सिस्टम और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें दो राइडिंग मोड भी दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Bajaj Pulsar N125 vs Hero Xtreme 125R: परफॉर्मेंस के मामले में कौन-सी स्पोर्टी कम्यूटर खरीदना बेस्ट