Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top Auto News Today: Hyundai Verna की लॉन्च डेट आई सामने, MG ने बढ़ाए दाम; ऑटो में आज इन खबरों की रही चर्चा

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Fri, 17 Feb 2023 08:00 PM (IST)

    Top Auto News Roundup Today आज ऑटोमोबाइल सेगमेंट में कई बड़ी घटनाएं हुई जिसकी पूरी डिटेल्स नीचे दी गई हैं। इसलिए अगर आज आपको खबरों के तह तक जाने का समय नहीं मिला है तो इस राउंडअप में देखें। ( फाइल फोटो)

    Hero Image
    Automobile New Roundup 17 February 2023, See Full Stories Here

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज ऑटोमोबाइल सेक्टर में कई बड़ी खबरें देखने को मिली। हुंडई वरना की लॉन्च डेट सामने आ गई है। वहीं, MG की कारों के दाम बढ़ गए हैं। Tata Safari की बुकिंग शुरू कर दी गई है और इसी तरह के कई बड़े अपडेट्स हैं। तो चलिए जानते हैं कि आज दिन में ऑटोमोबाइल सेगमेंट में क्या कुछ रहा खास।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    High Security Number Plate पर कटे चालान

    High Security वाले नंबर प्लेट ( HSRP) जिन गाड़ियों पर नहीं हैं, उन पर जुर्माना लगाया जाना शुरू हो गया है। यह नोएडा में शुरू किया गया है और अधिकारियों के मुताबिक, HSRP को लगाने के लिए 15 फरवरी, 2023 तक का समय दिया गया था। समय-सीमा खत्म होने के बाद दोषपूर्ण नंबर प्लेट वाले वाहनों पर 5,000 रुपये तक जुर्माना तय किया गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें।

    2023 Hyundai Verna की लॉन्च डेट

    2023 Hyundai Verna की लॉन्च डेट सामने आ गई है। इसे 21 मार्च को लॉन्च किया जा रहा है। नए जनरेशन की हुंडई वरना को बुक करने के लिए 25,000 रुपये की टोकन मनी रखी गई है। कहा जा रहा है कि नई वरना को चार ट्रिम्स में लाया जा सकता है। कार में बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ADAS सिस्टम और डुअल-स्क्रीन सेटअप जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें।

    MG Car के दाम बढ़े

    MG Motors ने अपनी कारों के दाम बढ़ा दिए हैं। कीमतों में इजाफा 1 मार्च से लागू हो जाएगा। बढ़ोतरी में एमजी ग्लॉस्टर, एमजी की ZS इलेक्ट्रिक कार, एमजी हेक्टर, और एस्टर कार को रखा गया है। इजाफे में 30,000 रुपये से लेकर 60,000 रुपये तक की बढ़ोतरी देखी गई है और सबसे ज्यादा बढ़त हेक्टर डीजल और ग्लॉस्टर मॉडल में हुआ है। पूरी खबर यहां पढ़ें।

    टाटा सफारी की बुकिंग शुरू

    टाटा मोटर्स की सफारी एसयूवी को नए अपडेट ADAS सिस्टम, इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे बहुत- से लेटेस्ट फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी ने अपडेटेड SUVs के लिए बुकिंग भी चालू कर दी है। पूरी खबर यहां पढ़ें।

    Bajaj ने फिर शुरू की Pulsar 220F की बुकिंग

    बजाज Pulsar 220F को पहली बार 2007 में लाया गया था। इसके बार 2022 में इसके उत्पादन को अधिकारी तौर पर बंद कर दिया गया। अब एक बार फिर इस शानदार बाइक की बुकिंग शुरू की गई है। इच्छुक खरीदार 1,000 रुपये की टोकन राशि के लिए 220एफ बुक कर सकते हैं और मार्च के मध्य तक डिलीवरी की उम्मीद कर सकते हैं। अपकमिंग मॉडल की कीमत 1.35 लाख रुपये की सीमा में होने की उम्मीद है। पूरी खबर यहां पढ़ें।

    Mini Cooper का कन्वर्टिबल रूप आया सामने

    मिनी कूपर SE की नई कन्वर्टिबल कार सामने आ गई है। इसकी केवल 999 यूनिट्स लाई जा रही है। बेस मॉडल से अलग दिखने के लिए इसके फेंडर पर बैजिंग भी मिलती है और 32.6 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। चार्जिंग विकल्पों में 11kW का AC चार्जर भी मिलता है जो 2.5 घंटे में बैटरी को 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। पूरी खबर यहां पढ़ें।

    शुरू होने वाली है Toyota Hyryder CNG

    Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG को 13.23 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था और अब इसकी जल्द डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 25 हजार रुपये की टोकन राशि के साथ बुक कर सकते हैं। इस कार में 1.5-लीटर के-सीरीज डुअल-जेट, डुअल वीवीटी बाई-फ्यूल पेट्रोल इंजन मिलता है। पूरी खबर यहां पढ़ें।

    Maruti ला रही तीन नई गाड़ियां

    वाहन निर्माता कंपनी मारुति जल्द ही अपनी तीन नई गाड़ियों को लाने वाली है। इसमें Fronx, Brezza CNG और Jimny 5-Door मॉडल शामिल हैं। इन तीनों मॉडलों को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था। पूरी खबर यहां पढ़ें।