Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 Hyundai Verna का इंतजार हुआ खत्म, 21 मार्च को देने जा रही दस्तक, लॉन्चिंग से पहले देख लें सारे डिटेल्स

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Fri, 17 Feb 2023 12:02 PM (IST)

    Next-Gen Hyundai Verna SUV हुंडई अपनी नई जनरेशन की वरना कार को मार्च में लॉन्च करने वाली है। पहले से ज्यादा फीचर्स के साथ नई वरना फेसलिफ्ट के तौर पर नजर आ रही है। वहीं इसमें ADAS के फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    2023 Next-Gen Hyundai Verna SUV Launch Details, See Specification

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Next-Gen Hyundai Verna SUV Launch Date: काफी लंबे समय से इंतजार की जा रही नए जनरेशन की हुंडई वरना (Nex Gen Hyundai Verna 2023) अगले महीने दस्तक देने वाली है। नई वरना को 21 मार्च को लॉन्च किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केवल पेट्रोल वर्जन में लाई जाने वाली ये सेडान कार का टीजर पहले ही जारी कर दिया गया था, जिसमें इसके फीचर्स की जानकारी मिलती है। वहीं, इसे बुक करने के लिए 25,000 रुपये की टोकन मनी रखी गई है। कहा जा रहा है कि नई वरना को चार ट्रिम्स में लाया जा सकता है।   

    Hyundai Verna का डिजाइन

    डिजाइन और लुक के बारे में बात करें तो नेक्स्ट-जेन वरना के टीजर से पता चलता है कि यह एक स्पोर्टियर नॉचबैक डिज़ाइन के साथ आएगी। नेक्स्ट-जेन वरना में एक स्प्लिट हेडलैंप सेट-अप और एक फुल-चौड़ाई वाला एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप मिलेगा। एलईडी टेललाइट्स पर नए एलांट्रा की तरह ही एक रैपराउंड डिजाइन होगा। इसमें ग्रिल को पहले से बड़ा कर दिया गया है, जो लगभग कार जितना चौड़ा होगा। दरवाजे और फेंडर में कई कट और क्रीज़ होंगे।

    कार में बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ADAS सिस्टम और डुअल-स्क्रीन सेटअप जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

    दमदार इंजन

    हुंडई नेक्स्ट जेन वरना में तीन इंजन का विकल्प मिल सकता है। इसका पहला इंजन 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल होगा। इसके बाद 1.5 लीटर CRDi डीजल और 1.0 लीटर GDi टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। इसका एक नया इंजन एक 1.5-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल है, जो लगभग 160hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं, इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।

    उम्मीद है कि नई Verna मौजूदा मॉडल्स से महंगी होगी। यह वोक्सवैगन वर्चुस, स्कोडा स्लाविया और आगामी फेसलिफ्टेड होंडा सिटी से मुकाबला करेगी।

    ये भी पढ़ें-

    Safety Features In Car: परिवार की सुरक्षा से न करें खेलवाड़, कार लेने से पहले जरूर चेक करें ये 5 सेफ्टी फीचर्स

    Top Car Under 5 Lakhs: तीन से पांच लाख का है बजट तो 2023 में ये कार है बेस्ट, मिलेगा शानदार डिजाइन और इंजन