पिक्चर अभी बाकी है... Bajaj ने फिर शुरू कर दी Pulsar 220F बुकिंग, बदल गया लुक या मिलेगा वही पुराना अंदाज?
2023 Bajaj Pulsar 220F Bike Booking बजाज की लोकप्रिय पल्सर 220 एफ बाइक एक बार फिर लॉन्च कर सकती है। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। बता दें कि 15 साल तक इस बाइक ने अपने सेगमेंट में राज किया था। (फाइल फोटो)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। साल 2007 में पहली बार बजाज पल्सर 220 (Bajaj Pulsar 220) को लाया गया है और आते ही इस 'द फास्टेस्ट इंडियन' बाइक ने लोगों को रफ्तार का असली मतलब समझाया। 15 साल तक अपनी श्रेणी की बिक्री में सर्वश्रेष्ठ रहने के बाद इस बाइक का उत्पादन अचानक बंद कर दिया गया। कहा जाने लगा कि नए 250cc प्लेटफॉर्म के लॉन्च के साथ, पल्सर 220 को बंद कर दिया गया है और आधिकारिक तौर पर अप्रैल 2022 में इसका उत्पादन बंद कर दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स और कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा जा रहा है कि कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक खरीदार 1,000 रुपये की टोकन राशि के लिए 220एफ बुक कर सकते हैं और मार्च के मध्य तक डिलीवरी की उम्मीद कर सकते हैं।
बढ़ती मांग से शुरू हुई दोबारा बुकिंग
कहा जा रहा है कि देश में बजाज पल्सर 220F की लगातार मांग देखी जा रही है। बजाज के पास N250 और F250 जैसे धांसू मॉडल होने के बावजूद ग्राहकों का लगाव 220F से जुड़ा हुआ है। इसी कारण कंपनी ने इसकी बुकिंग फिर से सुरू करने का निर्णय लिया है।
Bajaj Pulsar 220F का लुक
जानकारी के मुताबिक, पल्सर को ब्लैक-रेड और ब्लैक-ब्लू कलर कॉम्बिनेशन के साथ फिर से लॉन्च किया जा रहा है। साथ ही इसमें नए कलर जोड़े जा सकते हैं। डिजाइन पहले की तरह ही देखे जाने की उम्मीद है। वी-आकार के एलईडी हेडलाइट क्लस्टर, स्प्लिट सीट्स और क्लिप-ऑन हैंडलबार्स और सेमी-फेयर्ड डिजाइन नए मॉडल में देखे जा सकते हैं।
इसके साथ ही फीचर्स के लिए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, ब्रेकिंग के लिए मानक के रूप में सिंगल-चैनल ABS सिस्टम और हार्डवेयर सेटअप में एक डबल क्रैडल डाउन ट्यूब फ्रेम को रखा जा सकता है।
Pulsar 220F की कीमत
बजाज पल्सर 220 एफ की अंतिम रिकॉर्ड प्राइज 1.18 लाख रुपये थी। वहीं, अपकमिंग मॉडल की कीमत 1.35 लाख रुपये की सीमा में होने की उम्मीद है। ये दोनों ही कीमतें एक्स-शोरूम पर हैं।
ये भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।