Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति भारतीय बाजार में जल्द लेकर आने वाली है अपनी ये तीन धांसू गाड़ियां, यहां पढ़ें डिटेल्स

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Fri, 17 Feb 2023 06:12 PM (IST)

    भारतीय बाजार में मारुति ने इस कार ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। कंपनी इसके कीमतों का खुलासा अगले महीने करेगी। ब्रेज़ा सीएनजी डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। ऑटो एक्सपो 2023 में MARUTI JIMNY 5-DOOR को पेश किया गया था। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    मारुति भारतीय बाजार में जल्द लेकर आने वाली है अपनी ये तीन धांसू गाड़ियां

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी में से एक मारुति है। भारतीय बाजार में इस कंपनी की कारें सबसे अधिक सेल होती है। आपको बता दें मारुति सुजुकी आने वाले महीनों के लिए चार मॉडल तैयार किए हैं। आज हम आपके इन गाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Fronx

    भारतीय बाजार में मारुति ने इस कार ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। कंपनी इसके कीमतों का खुलासा अगले महीने करेगी। मॉडल लाइनअप 5 वेरियंट- सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जीटा और अल्फा में आएगी। जबकि सिग्मा और डेल्टा 1.2L, 4-सिलेंडर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी। Zeta और Alpha ट्रिम्स में एक नया 1.0L, 3-सिलेंडर टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल मोटर हो सकता है। डेल्टा+ को दोनों पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल, एक एएमटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट शामिल होगी। इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंस, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में रंगीन एमआईडी,स्टीयरिंग व्हील, हेड-अप डिस्प्ले आदि मिलता है।  

    MARUTI BREZZA CNG

    वाहन निर्माता कंपनी ने अभी तक इस कार के लॉन्च का खुलासा नहीं किया है। लेकिन ब्रेज़ा सीएनजी डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। यह 1.5L K15C पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जिसे फैक्ट्री फिटेड CNG किट से जोड़ा जाएगा। CNG किट को सभी वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है।

    MARUTI JIMNY 5-DOOR

    लोगों को इस कार का काफी इंतजार था। ऑटो एक्सपो 2023 में इस कार को पेश किया गया था। मॉडल लाइनअप को दो ट्रिम्स- जीटा और अल्फा में फैले चार वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। ऑफ-रोड एसयूवी में स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर K15B पेट्रोल इंजन लगाया गया है। मोटर 103bhp की पावर और 134.2Nm का टार्क जनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आ सकती है। इसमें 9 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है।

    ये भी पढ़ें-

    Hero Xoom 110 Scooter: स्कूटर की डिलीवरी हुई शुरू, तीन वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध

    Toyota Hyryder CNG के दमदार फीचर्स बना रहे हैं लोगों को फैन! जल्द शुरू हो सकती है कार की डिलीवरी