Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार को बना सकते हैं कमाई का जरिया, इन आसान तरीकों को अपनाकर बढ़ाएं अपनी आमदनी

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Sun, 23 Oct 2022 01:59 PM (IST)

    फूड वैन का व्यापार तेजी से बढ़ रहा है यहां तक कि कुछ जगहों पर आपने कारों में आप सब्जी कपड़े जूते आदि बिकते हुए देखे होंगे। अगर आपके घर में कोई निजी कार है और आप उसके जरिए कमाई करना चाहते हैं तो आपके पास कई विकल्प हैं।

    Hero Image
    अपनी गाड़ी को फूड वैन में कनवर्ट करके करें कमाई

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। क्या आपको पता है कि आपके घर में खड़ी गाड़ी आपको महीने में लाखों कमा कर दे सकती है? अगर नहीं तो ये खबर आपके लिए बड़ी काम की है। आजकल कार के माध्यम से सामान बेचने का रिवाज बढ़ता जा रहा है। गाड़ी को फूड ट्रक या फिर किसी दुकान के तौर रोड पर कहीं भी खड़ी करके पैसे कमा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूते की लगा सकते हैं सेल

    अगर आपके घर गाड़ी है, लेकिन आप बेरोजगार हो तो आप अपनी गाड़ी को मूविंग शॉप बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। कोविड के टाइम पर कई लोगों को कार को दुकान में बैठकर सैनिटाइजर और मास्क बेचते हुए देखा गया था। आपने सड़कों पर कार के बोनट पर जूते चप्पल रखकर बेचते हुए कई लोगों को देखा होगा। यह धंधा भी बेहतर, जिससे रोजाना हजारों रुपये की कमाई हो जाती है।

    फूड वैन में कनवर्ट करें अपनी गाड़ी

    आप अपनी गाड़ी को फूड वैन में बदल सकते हैं, जिसमें आप जगह के अनुसार- सब्जी की दुकान, जूते, छोले समोसे आदि की दुकान चला सकते हैं। अगर आपके घर पुरानी कार है तो आप उससे कोई नए बिजनेस की भी शुरूआत कर सकते हैं।

    कार को कंपनी में लगाकर पैसे कमाएं

    अगर आप खुद कहीं काम करते हैं और आपकी गाड़ी अधिकतर समय घर पर खड़ी रहती है तो आप इसको किसी कंपनी में चलवा सकते हैं, जहां आपकी महीने के हिसाब से कमाई हो जाएगी, इसके लिए आपको ड्राइवर भी रखने होंगे।

    कार को Rent पर देकर पैसे कमाएं

    भारत में रेंटिंग सर्विस काफी सक्सेज है। आप अपनी गाड़ी को टूर एंड ट्रेवल्स में भी लगा सकते हैं, जहां आपकी अच्छी कमाई हो सकती है। वहीं शादी के सीजन में भी आप पर्सनल स्तर से अपनी गाड़ी की बुकिंग लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    स्कूल में चलवाएं अपनी कार

    अगर आपके पास मारुति ईको या मारुति वैन है तो आप अपनी गाड़ी को स्कूल में चलवा सकते हैं, जिससे आपको अच्छी कमाई हो सकती है।

    यह भी पढ़ें

    Volkswagon Virtus, Tiaguan And Tiagun पर मिल रही 55 हजार रुपये तक की छूट, दिवाली ऑफर देखें

    Diwali 2022: धनतेरस पर शोरूम जाने से पहले इन बातों का खास रखें ध्यान, वरना डिलीवरी में हो जाएगी दिक्कत