Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagon Virtus, Tiaguan And Tiagun पर मिल रही 55 हजार रुपये तक की छूट, दिवाली ऑफर देखें

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Sun, 23 Oct 2022 08:30 AM (IST)

    Volkswagen Diwali offer धनतेरस और दिवाली के बीच फॉक्सवैगन अपने सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल Virtus Tiaguan और Taigun पर 55 हजार तक की डिस्काउंट दे रही है। हालांकि सभी वेरिएंट और मॉडल पर समान छूट नहीं मिलती है।

    Hero Image
    Volkswagon के इन गाड़ियों पर मिल रही भारी छूट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। फॉक्सैगन की गाड़ियों की अलग ही फैन फॉलोइंग है। इस दिवाली के खास मौके पर कंपनी अपने ग्राहकों को स्पेशल ऑफर दे रही है। अगर आपको फॉक्सवैगन की गाड़ियां पसंद है तो आपके लिए यह अच्छा मौका है। कंपनी द्वारा दिए जा रहे दिवाली ऑफर 31 अक्टूबर तक सीमित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनतेरस और दिवाली के बीच फॉक्सवैगन अपने सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल Virtus, Tiaguan और Taigun पर 55 हजार तक की डिस्काउंट दे रही है। हालांकि, सभी वेरिएंट और मॉडल पर समान छूट नहीं मिलती है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज डिस्काउंट और लॉयल्टी ऑफर शामिल हैं।

    फॉक्सवैगन Virtus

    भारतीय बाजार में इस गाड़ी को 2 इंजन ऑप्शन के साथ लाया जाएगा, जिसमें 1.0 टीएसआई इंजन और 1.5 टीएसआई इंजन शामिल है।1.0-लीटर TSI इंजन 113 hp की पॉवर और 178 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है। वहीं, दूसरे इंजन मॉडल में आपको 1.5-लीटर TSI मोटर भी मिलेगी, जो 148 hp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है। इस इंजन को केवल 7-स्पीड DSG के साथ जोड़ा जाएगा।

    फॉक्सवैगन टिगुआन

    टिगुआन वीडब्ल्यू ग्रुप के एमक्यूबी (MQB) प्लेटफॉर्म पर आधारित है और ये पहले की तरह 4.5 मीटर लंबी हैं। कुछ अन्य डिज़ाइन संशोधनों में ताज़ा 18-इंच एलाय, इलेक्ट्रिक टेलगेट पर TIGUAN लेटरिंग और रियर लैंप के लिए गतिशील उपचार शामिल हैं।

    फॉक्सवैगन टाइगुन

    पावरट्रेन के रूप में इस कार में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड और एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। एसयूवी को एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के रूप में मिलता है, जबकि एक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर 1.0 लीटर TSI के साथ उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें

    Diwali 2022: धनतेरस पर शोरूम जाने से पहले इन बातों का खास रखें ध्यान, वरना डिलीवरी में हो जाएगी दिक्कत

    जीरो डॉउन पेमेंट पर घर ले जाएं Honda Activa, 5 हजार रुपये तक की मिल रही भारी छूट