1 अप्रैल 2023 से बंद हो जाएंगी ये 17 कारें, जानिए क्या है वजह ?
पॉल्यूशन पर रोक लगाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी प्रयास के तहत सरकार 1 अप्रैल को नया उत्सर्जन मानदंडों को लागू करने वाली है। नए मानदंडों को लागू करने के बाद कई गाड़ियों की बिक्री पर रोक लगा दी जाएगी।

नई दिल्ली ऑटोडेस्क। 1 अप्रैल 2023 से भारत में 17 गाड़ियां बंद होने वाली हैं जिसमें कई फेमस गाड़ियों के नाम शामिल हैं। नीचे उन 17 गाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं जिसे 1 अप्रैल 2023 से बंद कर दिया जाएगा। अगर आप भी अगले साल इन गाड़ियों में से किसी एक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अभी से अपना फैसला बदल लें। क्योंकि, सरकार 1 अप्रैल से नया नियम लागू करने वाली है।
1 अप्रैल 2023 से बंद होने वाली 17 गाड़ियों की लिस्ट
1- टाटा अल्ट्रोज डीजल
2- महिंद्रा मराजो
3- महिंद्रा अल्टुरस जी4
4- महिंद्रा केयूवी100
5- स्कोडा ऑक्टेविया
6- स्कोडा सुपर्ब
7- होंडा सिटी 4th Gen
8- होंडा सिटी 5th Gen डीजल
9- होंडा अमेज डीजल
10- होंडा जैज
11- होंडा डब्ल्यूआर-वी
12- मारुति सुजुकी ऑल्टो 800
13- टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल
14- हुंडई i20 डीजल
15- हुंडई वरना डीजल
16- रेनो क्विड 800
17- निसान किक्स
इस वजह से बंद हो जाएंगी 17 कारें
पॉल्यूशन पर रोक लगाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी प्रयास के तहत सरकार 1 अप्रैल को नया उत्सर्जन मानदंडों को लागू करने वाली है। नए मानदंडों को लागू करने के बाद कई गाड़ियों की बिक्री पर रोक लगा दी जाएगी। वाहन बनाने वाली कंपनियों के साथ-साथ ग्राहकों के लिए भी बुरी खबर है। क्योंकि, ये पुरानी गाड़ियों की कीमत कम थी, वहीं नए मानक के साथ अगर ये गाड़ियां फिर से लॉन्च की जाती हैं तो उसके कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती हैं।
जनवरी से कई गाड़ियों की बढ़ जाएंगी कीमतें
कुछ निर्माताओं ने पहले ही कीमतें बढ़ानी शुरू कर दी हैं। उत्सर्जन मानदंडों के नए सेट को रियल ड्राइविंग एमिशन (आरडीई) के रूप में जाना जाता है और इसे अगले साल 1 अप्रैल से पूरे देश में लागू किया जाएगा। यही वजह है कि उपर बताए गए सभी 17 गाड़ियों को अगले साल बंद कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।