Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ..तो इस वजह से CNG भरवाते समय गाड़ी से उतरते हैं लोग? जानिए इसके पीछे का लॉजिक

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Sat, 24 Dec 2022 10:38 AM (IST)

    कहा जाता है कि गैस भरते समय टैंक में लीकेज होने से या फिर अधिक गैस भरने से फटने का खतरा बना रहता है। इसलिए कोई अनहोनी न हो इसलिए अतिरिक्त सुरक्षा रखने के लिए गाड़ी से उतरने के लिए कहा जाता है।

    Hero Image
    CNG भरवाते समय गाड़ी से उतरना क्यों जरूरी?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सीएनजी कार से अगर आपने कभी सफर किया होगा और उस दौरान अगर आप सीएनजी भरवाने गए होंगे तो आपको गाड़ी से उतरने के लिए कहा गया होगा। दरअसल, सीएनजी भरवाते समय गाड़ी के अंदर किसी को भी बैठने के लिए मना किया जाता है। इसलिए पीछे क्या लॉजिग है और सीएनजी भरवाते समय क्यों गाड़ी से उतारा जाता है उसके सही कारण के बारे में आज आपको बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CNG भरवाते समय गाड़ी से उतरना क्यों  है जरूरी?

    प्रत्येक सीएनजी पंप पर गाड़ी में गैस भरवाते समय उतरना जरूरी होता है। सीएनजी पंप पर सीएनजी भरने के कुछ गाइडलाइन होती हैं, जिसमें गाड़ी में गैस भरते समय गाड़ी में कोई भी न मौजूद हो ये ,सुनिश्चित करना है। कहा जाता है कि गैस भरते समय टैंक में लीकेज होने से या फिर अधिक गैस भरने से फटने का खतरा बना रहता है। इसलिए, कोई अनहोनी न हो इसलिए अतिरिक्त सुरक्षा रखने के लिए गाड़ी से उतरने के लिए कहा जाता है, ताकि दुर्घटना के स्थिति में सभी लोग सही सलामत गाड़ी के बाहर रहें।

    तो अब जब आप जान गए हैं कि सीएनजी भरवाते समय कार के अंदर बैठना कितना खतरनाक हो सकता है, तो आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें, ताकि वो सही लॉजिक के साथ खुद की हिफाजत कर सकें। 

    सीएनजी ओवरफिलिंग से बचें

    जब भी गाड़ी में सीएनजी भरवाने जाएं तो आप इस बात का ध्यान जरूर रखें की कहीं सीएनजी ओवरफिलिंग तो नहीं हो गई है। क्योंकि, सीएनजी ओवरफिलिंग से टंकी के अंदर प्रेशर अधिक मात्रा में बढ़ जाता है, जो किसी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।

    यह भी पढ़ें

    सड़क पर हो ऊंचे ब्रेकर या गड्ढे तो किस बात की टेंशन आराम से निकल जाएगी ये कारें

    चलती गाड़ी का हो गया ब्रेक फेल? इमरजेंसी के दौरान ये तरीका आएगा आपके काम