Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tesla के कारों की बिक्री में आई भारी गिरावट, एलन मस्क के 2 मिनट में डूबे 1 अरब डॉलर

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Sat, 06 Apr 2019 09:46 AM (IST)

    Tesla (टेस्ला) के चेयरमैन Elon Musk (एलन मस्क) को केवल 2 मिनट में 1.1 अरब डॉलर का नुकसान हो गया

    Tesla के कारों की बिक्री में आई भारी गिरावट, एलन मस्क के 2 मिनट में डूबे 1 अरब डॉलर

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Elon Musk (एलन मस्क) का नाम पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। ऑटो कंपनी Tesla (टेस्ला) के चेयरमैन Elon Musk (एलन मस्क) को केवल 2 मिनट में 1.1 अरब डॉलर का नुकसान हो गया। दरअसल गुरुवार को जब न्यू यॉर्क शेयर बाजार खुला तो इसरे 2 मिनट के अंदर ही Tesla (टेस्ला) के शेयर 11 फीसदी तक गिर गए। इसका सबसे बड़ा झटका Elon Musk (एलन मस्क) को लगा, जिन्हें मिनटों में 1.1 अरब डॉलर का नुकसान हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1.1 अरब डॉलर के नुकसान के बाद कितना है नेटवर्थ

    जैसा कि हमने आपको बताया कि Tesla (टेस्ला) के शेयर में आई 11 फीसद गिरावट के बाद Elon Musk (एलन मस्क) को 1.1 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। ऐसे में अब Elon Musk (एलन मस्क) का नेटवर्थ 22.3 अरब डॉलर है।

    कारों की बिक्री में आई भारी गिरावट

    मार्च 2019 में खत्म हुई आखिरी तिमाही में Tesla की डिलिवरी में भारी गिरावट दर्ज की गई। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि FY 2018-19 के चौथी तिमाही में Tesla के 63,000 वाहनों की बिक्री हुई। वहीं, पिछले वित्त वर्ष FY 2018-19 की आखिरी तिमाही में कंपनी की 90,966 कारें बिकी थीं।

    एलन मस्क का इन पर लगा है दाव

    Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक Elon Musk (एलन मस्क) का करीब 10 अरब डॉलर Tesla (टेस्ला) और करीब 13 अरब डॉलर ‘रॉकेट बिजनस स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नॉलजीज कॉर्प’ (rocket business Space Exploration Technologies Corp) में लगा है।

    यह भी पढें:

    इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

    नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

    Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम 

    Photo Source: SA Entrepreneurs