Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धड़ाधड़ बिक रही है Tata की ये छोटू कार, कीमत और स्पेसिफिकेशन जानकर तुरंत बना लेंगे खरीदने का प्लान

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Thu, 06 Jul 2023 04:47 PM (IST)

    Tata Tiago की कुल 5 लाख यूनिट्स को कंपनी ने रोलआउट कर दिया है। इसे तीन पावरट्रेन विकल्पों - इलेक्ट्रिक सीएनजी और पेट्रोल के साथ सेल किया जाता है। इसके पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होते हैं। Tata Tiago EV भी देश में दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ उपलब्ध है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Tata Tiago hits the sales milestone of 5 Lakh units

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Motors ने घोषणा की है कि उन्होने अपनी Tiago की कुल 5 लाख यूनिट्स को कंपनी से रोलआउट कर दिया है। साथ ही ये जानकारी दी गई कि Tiago की आखिरी 1 लाख यूनिट्स केवल 15 महीने की अवधि में बेची गई हैं। आपको बता दें कि टियागो वर्तमान में टाटा मोटर्स द्वारा बेची जाने वाली सबसे सस्ती कार है। ये कॉम्पैक्ट सेडान भारतीय बाजार में 5.60 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.11 लाख रुपये तक जाती है। दोनों एक्स-शोरूम कीमते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tiago ने पार किया 5 लाख का आंकड़ा

    इस माइलस्टोन को पार करने के बाद टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के हेड-मार्केटिंग विनय पंत ने कहा कि टियागो ने अपने लॉन्च के बाद से हमारी नई फॉरएवर रेंज की लोकप्रियता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसने समझदार ग्राहकों को अच्छी स्टाइलिंग, बेजोड़ सुरक्षा मानकों, अत्याधुनिक तकनीक की पेशकश करके लगातार अपेक्षाओं को पार किया है, जिससे हैच सेगमेंट के परिदृश्य को नया आकार दिया गया है। 5 लाख बिक्री के आंकड़े को पार करना टाटा मोटर्स की उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का एक शानदार प्रमाण है।

    Tata Tiago पेट्रोल और सीएनजी में मौजूद

    Tata T को तीन पावरट्रेन विकल्पों - इलेक्ट्रिक, सीएनजी और पेट्रोल के साथ सेल किया जा रहा है। इसके पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होते हैं, जो 84 बीएचपी की अधिकतम पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 5-स्पीड एएमटी से जोड़ा गया है। इसके सीएनजी पावरट्रेन में केवल मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। सीएनजी मोड में इसका पावर घटकर आउटपुट 72 बीएचपी और 95 एनएम तक कम हो जाता है।

    Tata Tiago EV की भी हिस्सेदारी

    Tata Tiago EV भी देश में कई लोगों के पास है। 5 लाख का आंकड़ा पार करने के लिए इसने भी अच्छा योगदान दिया है। इसे दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इसके एक वेरिएंट को 19.2 kWh की बैटरी और 250 किमी की ड्राइविंग रेंज के साथ पेश किया जाता है, जबकि दूसरा वेरिएंट 24 kWh की बैटरी और 315 किमी की ड्राइविंग रेंज के साथ उपलब्ध है।

    इसके छोटे बैटरी पैक में 45 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 110 एनएम उत्पन्न करती है। ये 6.2 सेकंड में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। फिर बड़ा बैटरी पैक है जिसमें 55 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो 114 एनएम उत्पन्न करती है और ये 5.7 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

    comedy show banner
    comedy show banner