Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Tiago EV : शोरूम में हाथों-हाथ बिक रही टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार, आखिर इसमें क्या है खास

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Thu, 15 Jun 2023 10:07 AM (IST)

    ये कार ईवी में सबसे तेजी से बिक रही है। जनवरी से लेकर अप्रैल के बीच केवल चार महीनों में कंपनी 10000 यूनिट्स की सेल कर चुकी है। टाटा टियागो ईवी को कंपनी ने चार ट्रिम लेवल में आती है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Tata Tiago EV all you need to know see all details here

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में टाटा सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आपको बता दें, टाटा टियागो ईवी देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने इस कार को पिछले साल लॉन्च किया था। जबकि इस कार की डिलीवरी इसी साल जनवरी से शुरू हुई थी। ये कार सबसे कम समय में लोगों की पसंदीदा इलेक्ट्रिक कार में से एक है। आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार की अब तक 15,000 यूनिट से अधिक की ब्रिकी कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Tiago EV  कीमत

    इस कार की डिमांड बड़े शहर से  लेकर छोटे शहरों तक है। आपको बता दें, टाटा टियागो ईवी की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 11.99 लाख रुपये है। ये कार ईवी में सबसे तेजी से बिक रही है। जनवरी से लेकर अप्रैल के बीच केवल चार महीनों में यह 10,000 यूनिट्स की सेल कर चुकी है।  

    Tata Tiago EV वेरिएंट्स

    इंडियन मार्केट में टाटा टियागो ईवी को कंपनी ने चार ट्रिम लेवल - XE, XT, XZ+ और XZ+ Lux में पेश कर रही है। आपको इस कार में कई कलर ऑप्शन -सिग्नेचर टील ब्लू, डेटोना ग्रे, ट्रॉपिकल मिस्ट, प्रिस्टिन व्हाइट और मिडनाइट प्लम मिलता है।

    Tata Tiago EV दो बैटरी पैक से लैस  

    टियागो ईवी में दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। इसमें 19.2kWh और 24kWh बैटरी पैक शामिल है। छोटी बैटरी पैक मॉडल 61पीएस की पॉवर और 110एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि बड़ा बैटरी पैक मॉडल 75पीएस की पावर और 114एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। टियागो ईवी बेस मॉडल की रेंज 250km और टॉप मॉडल की रेंज 315km है। इसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह रेंज ARAI द्वारा प्रमाणित है। इसे 15A के सॉकेट से चार्ज करने में 6.9 घंटे का समय लगता है। वहीं डीसी फास्ट चार्जर से ये महज 57 मिनट में फुल चार्ज कर सकती है।

    Tata Tiago EV दो फीचर्स से लैस

    फीचर्स की बात करें तो इस कार में Android Auto और Apple CarPlay के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार ट्वीटर के साथ चार स्पीकर वाला हरमन साउंड सिस्टम और ऑटो AC, रेन-सेन्सिंग वाइपर्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज कंट्रोल  जैसे फीचर्स है। इसमें