Move to Jagran APP

Tata Tiago EV हुई 20 हजार रुपये महंगी, खरीदने से पहले चेक करें नई कीमत

अगर आप टाटा टियागो ईवी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब अपने बजट को हाई कर लें क्योंकि वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। Tiago EV को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Fri, 10 Feb 2023 02:21 PM (IST)Updated: Fri, 10 Feb 2023 02:21 PM (IST)
Tata Tiago EV हुई 20 हजार रुपये महंगी, खरीदने से पहले चेक करें नई कीमत
Tiago EV has become 20 thousand rupees more than before

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में टाटा की गाड़ियों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। टाटा देश में सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। जैसे -जैसे समय बदल रहा है देश में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। इस बढ़ते चलन को देखते हुए कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां इस पर तेजी से काम कर रही हैं।

loksabha election banner

कीमत

अगर आप अपने लिए टाटा टियागो ईवी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब अपने बजट को हाई कर लें, क्योंकि वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। अब इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 11.99 लाख रुपये तक जाती है। आपको बता दें कंपनी ने इसकी कीमत में 20 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है।

टाटा टियागो ईवी भारत में सबसे तेजी से बुक होने वाली इलेक्ट्रिक कार है। जिसकी पहले दिन 10,000 यूनिट की बुकिंग हो गई थी और एक महीने के अंदर 20 हजार यूनिट की बुकिंग हो चुकी है। कंपनी ने टियागो ईवी की डिलीवरी शुरू कर दी है। अभी तक कंपनी कुल 2,000 यूनिट्स के साथ Tiago EV के पहले बैच की डिलीवरी की कर चुकी है।

Tiago EV दो बैटरी पैक

Tiago EV को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। छोटी बैटरी 19.2 kWh के साथ आती है और 250 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। जबकि बड़ी बैटरी पैक 24 kWh के साथ आती है जो 315 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। बड़ी बैटरी पैक में 55 kW इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है जो 5.7 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

Tiago EV चार वेरिएंट्स

Tiago EV चार वेरिएंट्स - XE, XT, XZ+ और XZ+ Lux में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इस कार की टक्कर Citroen eC3 से है। हालाकिं Citroen वाहन निर्माता कंपनी ने अभी तक eC3 के कीमतों की घोषणा नहीं की है। 

ये भी पढ़ें-

Mahindra का एक और तगड़ा प्लान, कंपनी पुणे के बाद तेलंगाना में लगाएगी ईवी प्लांट

HOP इलेक्ट्रिक की ये धांसू बाइक, सिंगल चार्ज में देगी 150 किलोमीटर तक का रेंज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.