Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Tiago EV हुई 20 हजार रुपये महंगी, खरीदने से पहले चेक करें नई कीमत

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 02:21 PM (IST)

    अगर आप टाटा टियागो ईवी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब अपने बजट को हाई कर लें क्योंकि वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। Tiago EV को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Tiago EV has become 20 thousand rupees more than before

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में टाटा की गाड़ियों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। टाटा देश में सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। जैसे -जैसे समय बदल रहा है देश में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। इस बढ़ते चलन को देखते हुए कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां इस पर तेजी से काम कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत

    अगर आप अपने लिए टाटा टियागो ईवी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब अपने बजट को हाई कर लें, क्योंकि वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। अब इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 11.99 लाख रुपये तक जाती है। आपको बता दें कंपनी ने इसकी कीमत में 20 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है।

    टाटा टियागो ईवी भारत में सबसे तेजी से बुक होने वाली इलेक्ट्रिक कार है। जिसकी पहले दिन 10,000 यूनिट की बुकिंग हो गई थी और एक महीने के अंदर 20 हजार यूनिट की बुकिंग हो चुकी है। कंपनी ने टियागो ईवी की डिलीवरी शुरू कर दी है। अभी तक कंपनी कुल 2,000 यूनिट्स के साथ Tiago EV के पहले बैच की डिलीवरी की कर चुकी है।

    Tiago EV दो बैटरी पैक

    Tiago EV को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। छोटी बैटरी 19.2 kWh के साथ आती है और 250 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। जबकि बड़ी बैटरी पैक 24 kWh के साथ आती है जो 315 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। बड़ी बैटरी पैक में 55 kW इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है जो 5.7 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

    Tiago EV चार वेरिएंट्स

    Tiago EV चार वेरिएंट्स - XE, XT, XZ+ और XZ+ Lux में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इस कार की टक्कर Citroen eC3 से है। हालाकिं Citroen वाहन निर्माता कंपनी ने अभी तक eC3 के कीमतों की घोषणा नहीं की है। 

    ये भी पढ़ें-

    Mahindra का एक और तगड़ा प्लान, कंपनी पुणे के बाद तेलंगाना में लगाएगी ईवी प्लांट

    HOP इलेक्ट्रिक की ये धांसू बाइक, सिंगल चार्ज में देगी 150 किलोमीटर तक का रेंज