Move to Jagran APP

HOP इलेक्ट्रिक की ये धांसू बाइक, सिंगल चार्ज में देगी 150 किलोमीटर तक का रेंज

कंपनी का दावा है कि ये मोटरसाइकिल इंडस्ट्री में एक गेम चेंजर साबित होगी। इस बाइक को एक कंप्यूटर मोटरसाइकिल का लुक और डिजाइन दिया गया है। इसमें लगे हेडलाइट सिंगल सीट और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक इस बाइक को काफी शानदार बनाते हैं।(जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Fri, 10 Feb 2023 11:44 AM (IST)Updated: Fri, 10 Feb 2023 11:44 AM (IST)
HOP इलेक्ट्रिक की ये धांसू बाइक, सिंगल चार्ज में देगी 150 किलोमीटर तक का रेंज

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एक से बढ़कर एक बाइक्स लॉन्च हो रही है। जिस तरीके से इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है उसी तरह से कई स्टार्ट-अप कंपनियां भी अपनी ईवी लॉन्च कर रही है। इलेक्ट्रिक व्हीलर सेगमेंट में HOP Electric ने इंडियन मार्केट में अपने नए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल HOP OXO को हैदराबाद ई-मोटर शो के दौरान लॉन्च किया है।

loksabha election banner

आपको बता दें तेलंगाना राज्य सरकार द्वारा आयोजित इलेक्ट्रिक वाहनों के हाइटेक एक्जीबिशन सेंटर में इस बाइक को पेश किया गया है। इसका दमदार लुक और दमदार बैटरी पैक इसे काफी अलग बनाता है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

गेम चेंजर होगी साबित

इसपर कंपनी का दावा है कि, ये मोटरसाइकिल इंडस्ट्री में एक गेम चेंजर साबित होगी। इस बाइक को एक कंप्यूटर मोटरसाइकिल का लुक और डिजाइन दिया गया है। इसमें लगे हेडलाइट, सिंगल सीट और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक इस बाइक को काफी आकर्षक बनाते हैं। इस मोटरसाइकिल के निचले हिस्से में मोटर सेक्शन को प्लास्टिक काउल से कवर भी किया गया है।  

इंजन

मोटरसाइकिल के इंजन की बात करें तो इसमें 3.75 Kwh की क्षमता का हाई-परफॉर्मेंस लिथियम बैटरी पैक दिया गया है, जो 850W के स्मार्ट चार्जर के साथ आता है। आप इस बैटरी को महज 4 घंटे में ही  0 से 80% तक चार्ज कर सकते हैं। इसमें 72 V की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 5.2Kw का पावर और 185 Nm से 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह सिंगल चार्ज में 135 किलोमीटर से 150 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है।

फीचर्स और कलर ऑप्शन

इस बाइक में एक BLDC हब मोटर, साइनसॉइडल FOC वेक्टर कंट्रोल और इको-पावर-स्पोर्ट और रिवर्स मोड सहित कई राइडिंग मोड्स मिलते हैं। फ्रंट सस्पेंशन, हाइड्रोलिक स्प्रिंग लोडेड शॉक एब्जॉर्बर रियर सस्पेंशन, कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग भी इसमें मिलता है। इसकी लोडिंग क्षमता 250 किलोग्राम है। कनेक्टिविटी और सेफ्टी के लिए इसमें 5 इंच का स्मार्ट एलसीडी डिस्प्ले (1000 cd/m2, IP67) भी दिया गया  है, जिसमें 4G LTE कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिलती है। HOP OXO 5 में  कई अलग-अलग कलर ऑप्शन मिलते हैं- जिसमें ट्वाइलाइट ग्रे, कैंडी रेड, मैग्नेटिक ब्लू, इलेक्ट्रिक येलो और ट्रू ब्लैक शामिल है।

ये भी पढ़ें-

सूझ-बूझ से करें ब्रेक और गियर का इस्तेमाल, हल्की-सी चूक बन जाएगी परेशानी की वजह

ओल्ड इज गोल्ड या किंग ऑफ रोड, कहां गई 'लाल बत्ती' वाली वो कार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.