Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Tiago EV की डिलीवरी शुरू, सुरक्षित कारों की लिस्ट में है शामिल

    By Jagran NewsEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 04 Feb 2023 10:28 AM (IST)

    इसमें एक फास्ट चार्जिंग सुविधा मिलती है जिसमें दोनों बैटरी पैक को 50kW फास्ट चार्जर के साथ चार्ज किया जा सकता है। इसे 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस है ये इलेक्ट्रिक कार

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टाटा इलेक्ट्रिक कार टाटा टियोगो ईवी की डिलीवरी शुरू हो चुकी है। इस कार को शुरू के 20000 कस्टमर्स 8 लाख 49 हजार रुपये के शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसके टॉप वैरिएंट XZ+ Tech Lux वैरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपये है। आपको बता दें, इस इलेक्ट्रिक कार की डिमांड इतनी अधिक है कि इसको अब तक 20 हजार से अधिक बुकिंग मिल चुकी है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के खासियतों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शानदार बैटरी पैक

    Tata Tiago EV में दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। इसमें एक छोटा 19.2kWh बैटरी पैक और एक बड़ा 24kWh बैटरी पैक है। इसके साथ ही इसमें एक फास्ट चार्जिंग सुविधा मिलती है जिसमें दोनों बैटरी पैक को 50kW फास्ट चार्जर के साथ चार्ज किया जा सकता है। इसे 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। कुल मिलाकर किफायती कीमत पर आने वाली यह कार बैटरी के मामले में भी पॉवरफुल है।

    एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस

    सेफ्टी के मामले में भी यह कार काफी अच्छी है। क्रैश टेस्ट रिपोर्ट में इस इलेक्ट्रिक कार को ग्लोबल एनकैप ने 4 स्टार रेटिंग दी है। Tiago EV में फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, डायनामिक गाइडलाइंस के साथ रिवर्स कैमरा, i-TMPS और IP67-रेटेड बैटरी पैक और मोटर भी है। Tata Tiago EV के उच्च वेरिएंट में ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, TMPS और ऑटोमैटिक फीचर्स मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें

    Car Safety Features : 6 एयरबैग्स के साथ आती है ये शानदार सेफ्टी फीचर्स वाली कारें, लुक से लेकर इंजन में दमदार

    ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार खरीदने जा रहे हैं, तो पहले जान लें इसके फायदे और नुकसान