SteelBird ने लॉन्च की नई Vintage Series, क्लासिक स्टाइल में मिलेंगे सुरक्षित Helmet, कीमत 959 रुपये से शुरू
Steel Bird Vintage helmets भारत में हर साल बड़ी संख्या में दो पहिया वाहन चालक हेलमेट न लगाने के कारण गंभीर हादसों का शिकार हो जाते हैं। सुरक्षित सफर के लिए भारत की हेलमेट निर्माता Steelbird की ओर से Vintage Series वाले हेलमेट लॉन्च किए गए हैं। किस तरह के डिजाइन स्टाइल और कीमत पर इन हेलमेट्स को खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हेलमेट निर्माता Steelbird की ओर से भारतीय बाजार में Vintage Series के नए हेलमेट्स को लॉन्च किया गया है। इस सीरीज वाले हेलमेट्स को किस कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसमें किस तरह की खासियत दी गई है और यह कितना सुरक्षित होगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च हुई नई हेलमेट सीरीज
Steelbird की ओर से भारतीय बाजार में नए Vintage Series के नाम से नए Helmets को लॉन्च (Steel Bird Vintage Series helmets) किया गया है। इसे खासतौर पर ऐसे राइडर्स के लिए लाया गया है जिनको सुरक्षा के साथ ही स्टाइल पसंद आता है।
यह भी पढ़ें- Hero ने लॉन्च की Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में देगी 165 किमी तक की रेंज
क्या है खासियत
कंपनी की ओर से इस हेलमेट को बनाने में थर्मोप्लास्टिक शेल का इस्तेमाल किया गया है, जो बेहतर इम्पैक्ट रेसिस्टेंस प्रदान करता है और साथ ही हल्का भी है। हाई डेंसिटी एक्सपैंडेड पोलिस्टाइरीन के कारण यह सफर के दौरान लगने वाले झटकों को ज्यादा अच्छी तरह से सोख लेता है, जिस कारण राइडर की सुरक्षा में बढ़ोतरी हो जाती है। इसके साथ ही इनमें पीछे की ओर लेदर स्ट्रैप को दिया गया है जिससे हेलमेट को विंटेज लुक मिलता है। हाफ फेस हेलमेट होने के कारण इनमें बेहतर वेंटिलेशन मिलती है।
कितना है सुरक्षित
कंपनी की ओर से इस हेलमेट को काफी सुरक्षित बनाया गया है। इसे DOT (FMVSS No. 218) और BIS (IS 4151:2015) सेफ्टी नॉर्म्स पर सर्टिफाइड किया गया है। जिससे इसे देश के साथ ही विदेशों में स्टाइल के साथ सुरक्षित राइड का भरोसा मिलता है।
कंपनी के अधिकारियों ने कही यह बात
स्टीलबर्ड हेलमेट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव कपूर ने कहा कि भारत में हर घंटे 53 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और 19 लोगों की जान जाती है। इन हादसों में से 45 फीसदी दुर्घटनाएं दोपहिया वाहनों से जुड़ी होती हैं। ऐसे में राइडर्स के लिए यह जरूरी है कि वे सुरक्षा को प्राथमिकता दें और स्टाइल के साथ कोई समझौता न करें। हमारी एसबीएच विंटेज सीरीज़ के साथ, हम ऐसे हेलमेट्स प्रदान करना चाहते हैं जो न केवल ग्लोबल सेफ्टी स्टैंडर्ड्स पर खरे उतरें, बल्कि राइडर्स को एक अलग और आरामदायक डिज़ाइन भी प्रदान करें।
रंग और साइज
Steelbird की ओर से नए हेलमेट की सीरीज में कुल तीन हेलमेट लाए गए हैं, जिनमें एसबीएच-54, एसबीएच-55 और एसबीएच-56 शामिल हैं। इनको कई रंगों और साइज में लाया गया है। इसमें तीन साइज ऑफर किए गए हैं, जिसमें 580mm, 600mm और 620mm शामिल हैं।
कितनी है कीमत
कंपनी की ओर से इन हेलमेट्स की कीमत 959 रुपये से शुरू की गई है और इस सीरीज के सबसे महंगे हेलमेट को 1199 रुपये की कीमत (Affordable helmet price) पर खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Bike Sale: November 2024 में 400 से 500 सीसी सेगमेंट की किन बाइक्स को ग्राहकों ने किया पसंद, जानें डिटेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।