Bike Sale: November 2024 में 400 से 500 सीसी सेगमेंट की किन बाइक्स को ग्राहकों ने किया पसंद, जानें डिटेल
Bike Sale in November 2024 भारत में पिछले कुछ समय से 400 से 500 सीसी सेगमेंट की बाइक्स को काफी पसंद किया जा रहा है। ग्राहकों की पसंद को देखकर कंपनियों की ओर से इस सेगमेंट में नई बाइक्स को लाया जाता है। SIAM की रिपोर्ट के मुताबिक बीते महीने में 400 से 500 सीसी सेगमेंट की किस बाइक की बाजार में सबसे ज्यादा मांग रही है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स की ओर से November 2024 के दौरान देश में वाहनों की बिक्री की रिपोर्ट को जारी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक 400 से 500 सीसी के सेगमेंट में किस कंपनी ने कैसा प्रदर्शन किया है। किस बाइक की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। हम इस खबर में आपको इसकी जानकारी दे रहे हैं।
कितनी हुई बिक्री
भारतीय बाजार में लगातार वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है। बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के लिए ग्राहक ज्यादा कीमत देकर प्रीमियम बाइक्स को भी खरीदना पसंद करते हैं। सियाम की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक November 2024 के दौरान देशभर में 400 से 500 सीसी सेगमेंट के वाहनों की कुल बिक्री 6389 यूनिट्स रही है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में इस सेगमेंट में 8047 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
यह भी पढ़ें- Kawasaki की मोटरसाइकिलों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, Ninja 650 पर 45,000 रुपये की छूट
Bajaj की बिक्री में आई कमी
दो पहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो की ओर से इस सेगमेंट में कई विकल्प उपलब्ध करवाए जाते हैं। कंपनी की ओर से 400 से 500 सीसी सेगमेंट में डोमिनार के साथ ही केटीएम, हस्कवर्ना और ट्रॉयम्फ की बाइक भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवाई जाती हैं। November 2024 में इन बाइक्स की कुल बिक्री 3403 यूनिट्स रही है। जबकि पिछले साल November महीने में कंपनी ने 4043 यूनिट्स की बिक्री की थी।
Royal Enfield का प्रदर्शन रहा बेहतर
बुलेट बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड की ओर से भी 400 से 500 सीसी सेगमेंट में हिमालयन और गुरिल्ला जैसी बाइक्स को ऑफर किया जाता है। कंपनी की बाइक को November 2024 में 2331 ग्राहकों ने खरीदा। जबकि ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने पिछले साल 1814 यूनिट्स की बिक्री की थी।
हीरो मोटोकॉर्प की मांग में कमी
हीरो मोटोकॉर्प की ओर से भी इस सेगमेंट में एक्स440 हॉर्ले डेविडसन और Mavrick 440 को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इन बाइक्स की बीते महीने में 421 यूनिट्स की बिक्री हुई है। ईयरली बेसिस पर दोनों बाइक्स की बिक्री में काफी कमी आई है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल इसी अवधि के दौरान इन बाइक्स की कुल बिक्री 2160 यूनिट्स थी। बाइक्स को हीरो मोटोकॉर्प और हॉर्ले डेविडसन ने मिलकर बनाया है।
पियाजियो की बाइक्स को भी खरीद रहे ग्राहक
इटालियन कंपनी पियाजियो की ओर से इस सेगमेंट में आरएस457 को ऑफर किया जाता है। सियाम की रिपोर्ट के मुताबिक November 2024 के दौरान कंपनी ने कुल 190 यूनिट्स की बिक्री की है।
कावासाकी की भी हुई बिक्री
सियाम की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक कावासाकी मोटर्स की ओर से November 2024 के दौरान एलिमिनेटर, केएलएक्स450आर और केएक्स 450 बाइक्स की 42 यूनिट्स की बिक्री की गई है। जबकि पिछले साल कंपनी ने कुल 30 बाइक्स की बिक्री की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।