Hero ने लॉन्च की Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में देगी 165 किमी तक की रेंज
Vida V2 electric scooter launched हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V2 को लॉन्च किया है। इसे तीन वेरिएंट में लाया गया है। इसके V2 Lite की एक्स-शोरूम कीमत 96000 रुपये V2 Plus की एक्स-शोरूम कीमत 115000 रुपये और V2 Pro की एक्स-शोरूम कीमत 135000 रुपये है। वहीं इसे दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। होंडा ने हाल ही भारतीय बाजार में Active E और QC1 को पेश किया है। उसके ठीक के बाद हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की Vida V2 रेंज को लॉन्च किया है। V2 सीरीज को लाने के पीछे कार कारण हीरो मोटोकॉर्प को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री को बढ़ाना है। वहीं, कंपनी होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने से पहले रिमूवेबल बैटरी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों का एक बड़ा हिस्सा हासिल करना भी लक्ष्य है। आइए जानते हैं कि Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर किन फीचर्स के साथ आया है और इसकी कीमत कितनी है।
Hero Vida V2: डिजाइन
- Vida V2 लाइनअप को दो कलर ऑप्शन में लाया गया है, जो मैट नेक्सस ब्लू-ग्रे और ग्लॉसी स्पोर्ट्स रेड है। इसका डिजाइन V1 की तुलना में कुछ बदला गया है। वहीं, इसके फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स भी नए डिजाइन के देखने के लिए मिल रह हैं।
- इसके साइड बॉडी पैनल पर अब V1 की जगह V2 बैज दिया गया है। इसके अलावा विडा V2 रेंज का डिजाइन V1 रेंज के समान ही है। इसमें रिमूवमेबल बैटरी के डिजाइन को बरकरार रखा गया है। इसके साथ ही V1 रेंज की तरह ही, V2 लाइनअप को एर्गोनॉमिक्स और राइड हैंडलिंग और परफोर्मेंस को बरबार रखा गया है।
Hero Vida V2: बैटरी और रेंज
इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल IP67-रेटेड बैटरी पैक दी गई है। इसके V2 Lite में 2.2 kWh कैपिसीटी की सबसे छोटी बैटरी दी घई है। वहीं, V2 Plus बैटरी की साइज 3.44 kWh दी गई है और V2 Pro में 3.94 kWh कैपेसिटी की बैटरी दी गई है। हीरों की तरफ से दावा किया जा रहा है कि Vida V2 फुल चार्ज होने के बाद 165 किमी तक की रेंज देगा। इसमें दी गई बैटरी 6 kW की पीक पावर और 25 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Vida V2 महज 2.9 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है।
Hero Vida V2: कीमत
हीरो वीडा V2 को भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट में लाया गया है, जो V2 Lite, V2 Plus और V2 Pro है। इसके V2 Lite की एक्स-शोरूम कीमत 96,000 रुपये, V2 Plus की एक्स-शोरूम कीमत 1,15,000 रुपये और V2 Pro की एक्स-शोरूम कीमत 1,35,000 रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।